---Advertisement---

PM Kisan 19th Installment Date 2025 क्या फरवरी में आएगी पीएम किसान 19वीं किस्त

By Navneet Kumar

Updated on:

Follow Us
Pm Kisan 19th Kist Kab Aayegi 2025 क्या जनवरी 2025 में आएगी पीएम किसान 19वीं किस्त
---Advertisement---

PM Kisan 19th Installment Date 2025: केंद्र सरकार पीएम किसान योजना की 19वी कि जल्द जारी करने वाली है! इस योजना के तहत पात्र किसानों को साल में ₹6000 हजार की आर्थिक मदद मिलती है! यह आर्थिक मदद तीन किश्तों में मिलती है! हर किस्त में सरकार 2-2 हजार सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर करती है!

अब तक 18 किस्तों के माध्यम से देश के करोड़ों किसानों के खाते में आर्थिक मदद भेजी जा चुकी है! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 5 अक्टूबर को महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त जारी की थी! आइए जानते हैं! कि पीएम किसान योजना की 19वी किस्त कब तक जारी होगी! और इसका लाभ उठाने के लिए आपको क्या करना होगा!

केंद्र सरकार हर चार महीने में पीएम किसान योजना की किस्त जारी करती थी! पिछली किस्त अक्टूबर 2024 में जारी की गई थी इस हिसाब से योजना की अगली किस्त फरवरी में जारी की जा सकती है! हालांकि इसे लेकर अभी तक सरकार की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं सामने आया है!वहीं अब इस योजना को लेकर मोदी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है!

फर्जीवाड़े को रोकने के लिए मोदी सरकार एक्शन मोड में आ गई है! झारखंड में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 95 प्रतिशत से ज्यादा लाभान्वित के आवेदनों को फर्जी करार कर दिया गया है! राज्य सरकार ने उन किसानों के आवेदनों को निरस्त कर दिया है! आवेदक को फर्जी करार दिए जाने के पीछे एक ही जमीन पर परिवार के कई सदस्यों द्वारा आवेदन करना और आपेक्षित दस्तावेजों को पोर्टल पर अपलोड नहीं करना बताया जा रहा है!

Pm Kisan 19th Kist Kab Aayegi

सरकार ने जब से निबंधन की सुविधा उपलब्ध कराई है! तब से लेकर 27 दिसंबर 2024 तक जिले में कुल 53583 किसानों ने सम्मान निधि के लिए ऑनलाइन आवेदन किया! लेकिन उनमें से मात्र 913 आवेदकों का ही आवेदन योग्य माना गया! जबकि 1681 को लंबित रख दिया गया है उन आवेदनों की की जांच की जा रही है! दोनों अनु मंडलों चतरा और सिमरिया स्तर से 63000 किसानों ने आवेदन किया था! जिसमें 13853 को निरस्त कर दिया गया! और 124 को लंबित रखा गया है इस प्रकार दोनों अनुमंडल से 54000 आवेदनों को जिला के लिए अग्रसर किया गया था!

जिला ने 947 को निरस्त और एक को लंबित रखते हुए 53000 आवेदनों को स्वीकृति के लिए स्टेट को अग्रस किया था! सबसे अधिक 8364 आवेदन हंटरगंज प्रखंड से रद्द किए गए हैं! आपको बता दें! कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए पूर्व में पंचायत स्तर पर आवेदन की व्यवस्था थी! जमीन के दस्तावेजों के साथ संपूर्ण विवरण दिया जाता था!

करीब 2 साल पहले सरकार ने खुद निबंधन का विकल्प दिया था उसके बाद आवेदकों की बाढ़ आ गई अनुमंडल और जिला स्तर पर करीब आवेदकों को स्वीकृति करते हुए अनुमोदन के लिए अग्रसित कर दिया गया लेकिन जब स्टेट स्तर पर इसकी गहनता से जांच की गई तो 95 प्रतिशत से ज्यादा आवेदन निरस्त कर दिए गए!

किसान जल्द करवा लें यह जरूरी काम

आपको बता दें! कि पीएम किसान का लाभ उठाने के लिए ई केवाईसी और भूलेख हो! यानी कि जमीन के मालिकाना हक का सत्यापन करना बेहद जरूरी है! जिन किसानों ने वेरिफिकेशन नहीं कराया है! उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा सरकारी अधिकारी लगातार किसानों को जागरूक कर रहे हैं! कि वह योजना का लाभ उठाने के लिए जल्द से जल्द ई केवाईसी और भू लेखों का वेरिफिकेशन करा ले योजना का लाभ लेने के लिए किसान के बैंक अकाउंट का आधार से लिंक होना बेहद जरूरी है!

Pm Kisan Beneficiary Status Check Process

  • सबसे पहले आप पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ!
  • होम पेज पर Beneficiary Status के Option पर क्लिक करें!
  • इसके बाद अब आपको अपना आधार नंबर, बैंक खाता नंबर या फिर Mobile Number दर्ज करें!
  • फिर Get Data के Option पर क्लिक करें!
  • स्टेटस आपके सामने स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगा!

यह भी देखें:

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से पूछे जाने वाले सम्बंधित प्रश्न

  1. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है ?
  2. इस योजना का उद्देश्य क्या है ?
  3. PM किसान की अगली किस्त कब तक आयेगी ?
  4. PM किसान योजन के लिए पात्रता क्या है ?
  5. इस योजना में आवेदन कैसे करें ?

 

 

Navneet Kumar

I'm Navneet Kumar, a Hindi content writer at allsarkarischeme.com. I enjoy writing information and engaging articles on topics such as latest news, government schemes, admit cards, results, etc. My writing style is simple and easy to understand, ensuring that our readers can absorb the information easily.

---Advertisement---

Leave a Comment