PM Awas Yojana Survey 2025: अब आप सभी का पक्के घर का सपना जल्दी होगा! पूरा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का सर्वे शुरू हो गया है! हर गांव में सर्वेयर आएगा! और आवास विहीन एवं कच्चे घर में रहने वालों की जांच कर सूची बनाएगा! आप अपने सर्वेयर ग्राम पंचायत सचिव या खंड विकास अधिकारी से भी संपर्क कर सकते है! अब कोई गरीब आवास विहीन नहीं रहेगा! कच्चे घरों के गिरने का डर नहीं होगा और भविष्य में सिर पर पक्की छत होगी! पूरा हो रहा है सपना तो दोस्तों जैसा कि आप सभी बता दें! प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वर्ष 2025 में लाभार्थियों का जो सर्वे शुरू हो चुका है!
Pm Awas Yojana 2025
जितने भी लाभार्थी अभी तक इस योजना से वंचित है! और इस योजना का लाभ अभी तक नहीं प्राप्त कर सके हैं! ऐसे सभी लाभार्थियों के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय और भारत सरकार द्वारा साथियों लाभार्थियों के लिए बहुत बड़ा अवसर दिया गया है! लाभार्थियों को दो माध्यम से सर्वे करने का ऑप्शन प्रदान किए गए हैं! जिसमें लाभार्थी सेल्फ सर्वे यानी कि स्वयं जो है! अपने मोबाइल के माध्यम से सर्वे करके इस योजना के पात्र लाभार्थियों की सूची में सम्मिलित हो सकते हैं! और उसी के साथ जो ग्राम पंचायत के सचिव को सर्वेयर नियुक्त किए गए हैं!
उनके द्वारा भी आप जो है! सर्वे करा सकते हैं! और सर्वे में आप अपनी स्थिति को बताकर इस योजना के लाभ पात्र लाभार्थियों की सूची में अपना नाम को शामिल करा सकते हैं! तो दोस्तों पूरी जानकारी इस आर्टिकल के अंदर मैं आप लोगों को मिलने वाली है! कैसे आपको सर्वे में भाग लेना है! सर्वे की प्रक्रिया कैसे होगी! कहां से आपको जो है सचिव की जानकारी मिलेगी! कि कौन है आपके पंचायत सचिव और उसी के साथ सर्वेयर अगर आपके पंचायत के अंदर सचिव को छोड़कर किसी दूसरे को भी नियुक्त किए गए हैं! तो उसके विषय में कैसे जानकारी होगी पूरी जानकारी इस आर्टिकल के अंदर मैं आप लोगों को देने वाला हूँ!
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे शुरू
इस योजना के तहत वर्ष 2029 तक 2 करोड़ नए लाभार्थियों को जोड़ना लक्ष्य रखा गया है! PM Awas Yojana Survey 2025 जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में लाभार्थियों को 2 करोड़ नए आवास दिए जाएंगे! सूची में सम्मिलित करके तो इसी के उद्देश्य से लाभार्थियों का सबसे पहले सर्वे कराया जाएगा! नए लाभुकों को जोड़े जाएंगे! और उसके बाद उसी सूची से लाभार्थियों को इस योजना के तहत जो लाभ है! आवास का लाभ दिया जाएगा! तो सबसे पहले आप सभी को जो सर्वे के लिए जरूरी चीजें होनी चाहिए! उसमें आपको आधार कार्ड होने चाहिए! अगर आप सेल्फ सर्वे कर रहे हैं! तो आपको अपना मोबाइल नंबर भी आधार कार्ड से जुड़ा हुआ होना चाहिए! और दूसरी स्थिति के आपको क्या करना होगा मैं आप लोगों को बता देता हूं! कि अगर आप किसी भी सर्वेयर के द्वारा जो है सर्वे कराते हैं तो आपको कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी!
अब सभी को मिलेगा आवास योजना का लाभ
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जो सर्वे करने के लिए यह सर्वेयर अधिकारी भेज दिए गए हैं! गांव में और वह गांव में जा जाकर एकएक घर जाकर के देख रहे हैं! कौन गरीब है और किसको आवास की जरूरत है! तो ऐसा नहीं है कि वो सर्वे अधिकारी सबके घर जाकर सर्वे करेंगे गांव में वो खुद देखेंगे कि कौन पात्र है कौन नहीं पात्र है कच्चा मकान है झोपड़ी है छप्पर है! ऐसे लोग के घर जाएंगे और उनका सर्वे करेंगे! कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को पूरी पारदर्शिता के साथ कराया जा रहा है! सर्वे में लाभार्थी का डाटा मोबाइल के माध्यम से उसके घर पर ऑनलाइन दर्ज किया जा रहा है! जिसके लिए ग्राम पंचायतों में सर्वेयर अधिकारी भेजे गए हैं! इस प्रक्रिया में परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड का नंबर अनिवार्य है!
आवास योजना में सर्वे के लिए देने होंगे यह दस्तावेज
इस प्रक्रिया में परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड नंबर अनिवार्य है! मतलब अगर आपके परिवार परर में किसी सदस्य का आधार नंबर नहीं है! या आधार कार्ड नहीं बना है! तो आपको लाभ मिलने में दिक्कत हो सकती है! सत्यापन प्रक्रिया में 15 महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी एकत्र की जा रही है! सर्वे में सबसे पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एआई सॉफ्टवेयर की मदद से आपको फार्म का चेकिंग हो सत्यापन होगा! ग्राम पंंचायत सचिव जो भी फोटो अपलोड करेंगे!
एक नई व्यवस्था लागू करी सरकार की तरफ से कि जो सेक्रेटरी लेखपाल या जो भी सर्वेयर अधिकारी जो फोटो खींच कर भेजेंगे तो उसके लिए भी सरकार ने व्यवस्था करी है! कि जो भी फोटो व खींचकर भेजेंगे! व कंप्यूटराइज एआई उसको जांचे एआई टेक्निक से जाँची जाएगी सत्यापित होगी! और यदि उसमें पक्की ईट लगी होगी! तो उसकी छटनी कर देगा! जो फोटो सर्वेयर अधिकारी खींच कर भेजे गया! अगर उस फोटो में पक्की ईट लगी है तो वो फोटो से ही रिजेक्ट हो जाएगा! अपात्र हो जाएगा और उसको लाभ नहीं मिलेगा!
पंचायत सचिव के साथ लगाए गए विभागों के अन्य कर्मचारी घर-घर जाकर पात्रों की आवास सूची में शामिल करने का कार्य कर रहे हैं! योजना में पहली बार ए का प्रयोग हो रहा है! जिससे लाभार्थी के चयन में अन्य किसी प्रकार की धांधली अपारदर्शी की आशंका ना रहे! सर्वे का कार्य 31 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा!
PM Awas Yojana Survey 2025 कैसे होगा
आपको अपना पंचायत कार्यालय चला जाना है वहां पर आपको पता करना है! कि कौन है सर्वेयर सर्वेयर के बारे में जानकारी लेने के बाद आपसे जो है उन आपको जो है उनसे रिक्वेस्ट करना है! कि मेरा जो है सर्वे किया जाए! या फिर वोह जो है घर-घर जाकर भी सर्वे करेंगे! जो सर्वे सर्वेयर नियुक्त किए गए हैं! वो और फिर आपको अपने डिटेल्स देने हैं! उनके द्वारा स्थिति को जांचा जाएगा! जो सही चीजें हैं! वो वहां पर फिल अप किए जाएंगे! जिओ टैगिंग किए जाएंगे! और वहां पर सबमिट कर दिए जाएंगे!
सर्वेयर द्वारा जो सर्वे किए जाएंगे! उसमें वोह लाभार्थी का डाटा डायरेक्ट जो है! सबमिट करेंगे! उसके बाद अगर लाभार्थी एलिजिबल होंगे! तो लाभार्थी एलिजिबल लाभार्थियों की सूची के अंदर सम्मिलित हो जाएंगे! तो उस स्थिति में आपको आने वाले समय में इस योजना का लाभ दिया जाएगा! प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंदर और इसी सर्वे लिस्ट के आधार पर लाभार्थियों को आने वाले समय में 2 करोड़ नए आवास दिए जाएंगे!
यह भी देखें: https://allsarkarischeme.com/pm-vishwakarma-training-centre-list/