10th Class Ka Result Kaise Nikale: आप 10वीं कक्षा के छात्र हैं और आपने दसवीं कक्षा की परीक्षा को दे दिया है, और आप अपने नंबर या रिजल्ट को चेक करना चाहते हैं, देखना चाहते हैं आप 10वीं कक्षा में पास हुए हैं या नहीं, तो आप आसानी से 10th Class Ka Result निकाल सकते हैं,
रिजल्ट निकालने के लिए आपके पास मोबाइल होना अनिवार्य है तथा मोबाइल में इंटरनेट चालू होना चाहिए, महत्वपूर्ण बात यह है, आप जब दसवीं कक्षा का रिजल्ट चेक करें, तो दिन का समय 10 बजे से 5 वजे के बीच का होना चाहिए,
यदि आप दसवीं कक्षा का रिजल्ट देखना सीखना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए लिखा गया है आप इस आर्टिकल को पढ़ें और 10th Class Ka Result Kaise Nikale सीखे,
10th Class Ka Result Kaise Nikale
दसवीं कक्षा का रिजल्ट देखने के लिए आपको अपना रोल नंबर याद होना चाहिए या आपके पास रोल नंबर लिखा होना चाहिए, रोल नंबर आपके पास है तो आप यहाँ लिखे सभी स्टेप्स को फॉलो करे और Result चेक करें,
- Result Check करने के लिए आप सबसे पहले अपने Mobile में Chrome Open करें
- search Result में जाए और UP 10Th Class Result लिखकर सर्च करें,
- इसके बाद आपके सामने उत्तर प्रदेश की वेबसाइट show होगी इस्पे क्लिक करें
- अब upmsp वेबसाइट सर्च रिजल्ट में दिखेगी इसे क्लिक करके ओपन करें,
- वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको अपना जिला का नाम लिखना है जिस Year में आपने Paper किये है year Select करना हैं, और Rol Number लिखना हैं,
- Rol नंबर लिखकर View Result पर क्लिक कर देना हैं, इसके बाद आपके सामने आपका Result निकल कर आ जायगा,
यहां सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से दसवीं कक्षा का रिजल्ट देख सकते हैं, अब चलिए दसवीं कक्षा का रिजल्ट चेक करने का तरीका और अच्छे से विस्तार से समझते हैं,
दसवीं कक्षा का रिजल्ट देखने का तरीका
दसवीं कक्षा का रिजल्ट देखने के लिए आपको अपने राज्य के अनुसार परीक्षा की वेबसाइट का नाम लिखकर सर्च करना है,, और उस वेबसाइट पर रोल नंबर दर्ज करके आप आसानी से रिजल्ट देख सकते हैं, इस लेख में आगे सभी स्टेप्स को स्क्रीनशॉट के साथ दिखाया है ताकि आपको समझने में आसानी हो तो पढ़िए।
- Google Open करें
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल को ओपन करना है, अगर आपके मोबाइल में गूगल नहीं है तो आप Chrome को भी ओपन कर सकते हैं, गूगल ओपन करने के बाद,
- 10th class result Up
Google में आ जाने के बाद अब आपको 10th class result लिखकर सर्च करना हैं, और आप जिस राज्य का रिजल्ट चेक करना चाहते है उस राज्य का नाम भी साथ में लिखना है जैसे की आप देख सकते है में मैंने UP लिखा है में उत्तर प्रदेश के राज्य का रिजल्ट चेक करना चाहता हूँ, इसी तरह से आप अपने राज्य का नाम लिखे,

- UPMSP Website Open करें
आप 10th class result लिखकर सर्च करेंगे तो आपके सामने आपकी राज्य की वेबसाइट निकल आएगी अब यहाँ पर आपको अपनी वेबसाइट को ओपन करना हैं, जैसे की आप पढ़ सकते है, मैंने UP लिखकर सर्च क्या तो मेरी उत्तर प्रदेश की वेबसाइट निकल कर आई है इसी तरह से आपको अपने राज्य की वेबसाइट देखने के लिए मिलेगी, आपको इसको क्लिक करके ओपन कर लेना हैं,

- District, Year और रोल नंबर लिखें
वेबसाइट ओपन करने के बाद इस तरह से पेज देखने के लिए मिलेगा जो आप नीचे देख रहे है इस पेज पर आने के बाद आपको कई ऑप्शन मिलेंगे यहाँ सबसे पहले आप अपने जिले के नाम को सेलेक्ट करें, जिले के नाम के बाद आप अपने Year को Select करे जिस साल में आपने पेपर दिए थे आपने 2025 में पेपर किये है तो आप 2025 को चुने, फिर Enter Your 10 Digit Roll Number में आपको अपना रोल नंबर लिखना हैं, यह आपको स्कूल से मिलता हैं, इसको देख कर सही से लिखना हैं,

रोल नंबर लिखने के बाद अन्य सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको View Result पर क्लिक कर देना हैं, View Result पर क्लिक करने के बाद तुरंत आपके सामने आपका रिजल्ट निकल आएगा, इस रिजल्ट में आप अपना नाम देख सकते है, अपने माता पिता का नाम देख सकते हैं, अपने कक्षा देख सकते हैं, आपको कितने नंबर मिले है यह देख सकते हैं, आप पास हुए है या नहीं यह भी पढ़ सकते है, रिजल्ट में आपको हिंदी में कितने पेपर मिले है इंग्लिश के पेपर में कितने नंबर मिले है यह सब आप पढ़ सकते हैं,
सारांश अंतिम शब्द
इस लेख में 10th Class Ka Result Kaise Nikale इसकी जानकारी को लिखा है, यहाँ पर उत्तर प्रदेश का रिजल्ट निकाल कर दिखाया गया है आप आसानी से इस लेख में लिखे सभी स्टेप्स को फॉलो करे रिजल्ट को देख सकते हैं, आपको जिस राज्य से रिजल्ट को चेक करना है आप उसी राज्य का नाम लिखे और वेबसाइट आने के बाद आपको क्लिक करना है और ओपन कर लेना है, वेबसाइट ओपन करने के बाद आपको रोल नंबर लिखना है और जिला सेलेक्ट करना है और year को सेलेक्ट करना है आपका रिजल्ट निकल कर आ जायगा,