PM Awas Yojana Online Apply 2025: अभी एक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को लेकर के बहुत बड़ा अपडेट आया है! जिसके बाद में जितने भी लाभार्थी जो पात्र हैं! उनको यह जो आवास है मिलने से अब कोई भी नहीं रोक सकता है! अभी तक आवास के लिए क्या होता था कि ग्रामीण क्षेत्र में आप लोग आवास खुद से अप्लाई नहीं कर पाते थे! अभी तक अगर आपको आवास का बेनिफिट लेना होता था!
तो आपको अपने ब्लॉक में जाकर के जो भी प्रधानमंत्री आवास योजना से रिलेटेड ऑफिसर होते थे! उनके पास में जाकर के आप अप्लाई करा पाते थे! अब ब्लॉक के अंदर इतना आसान नहीं होता था! जो भी ऑफिसर थे आपको कई बार दौड़ाते थे! और कई बार कुछ कमियां निकाल दी जाती थी! जब भी आप पात्र होते थे! तब भी आपको बेनिफिट नहीं दिया जाता! जिसमें कि होता यह था!
कि प्रधान के साथ में उनकी अच्छी खासी साठ घाठ होती थी! और जो भी वो बेनिफिट जिसको दिलाना चाहते थे! उन्हीं को दिलाते थे! जो उनके खास वोटर होते थे! उन्हीं को बेनिफिट मिलता था! जो इसके जेनुअन यूजर थे! जिनको बेनिफिट मिलना चाहिए! उनको बेनिफिट नहीं मिल पाता था! लेकिन अब सरकार ने इसके अंदर बहुत बड़ा एक्शन लिया है! जिसमें कि यह जो आवास की योजना है
आवास योजना में महिलाओं को मिलेगी प्राथमिकता
आपको बता दें! कि यूपी रूरल डेवलपमेंट डिपार्ट की तरफ से जहां पर अब प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में महिलाओं को मिलेगा! प्राथमिकता इसके साथ ही में अब स्वयं से विभागीय पोर्टल पर आप कर सकेंगे आवेदन तो आप समझ सकते हो अब आवेदन करने का एक सेल्फ पोर्टल जिस तरीके से शहरी क्षेत्र में पोर्टल था लोग खुद से अप्लाई कर पाते थे उसी तरीके से अब ग्रामीण क्षेत्र के जो लोग हैं वो भी अप्लाई कर पाएंगे!
वह भी खुद से यानी कि ब्लॉक में जाकर के आपको आवास के लिए ऑफिसर्स के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है आवास के लिए ब्लॉक व जिला मुख्यालय की दौड़ हुई खत्म तो यह जो योजना है इसमें अभी सरकार ने यह सोचा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंदर अभी जो बेनिफिट है महिलाओं को दिए जाएंगे जिस तरीके से आपने देखा होगा कि अब से कुछ समय पहले राशन कार्ड में यही हुआ था और उसमें सभी महिलाओं के राशन कार्ड जारी किए गए थे!
उसी तरीके से यहां पर सरकार अब प्रधानमंत्री आवास योजना के अंदर महिलाओं को बेनिफिट देने के लिए प्राथमिकता दी गई है! इसी के साथ में ऐसा नहीं है कि महिलाएं अगर परिवार में नहीं है! बेनिफिट आपको नहीं मिलेगा अगर आप पात्र हो और आपके परिवार में कोई भी महिलाएं नहीं है! तो उस केस में अगर परिवार में कोई भी महिला नहीं है! तो पुरुष के नाम से भी आवाज जारी किए जाएंगे! जैसा कि आप सभी को बता दें! कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में बदलाव किए हैं योजना में अब महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी!
अब खुद से करें आवास के लिए ऑनलाइन आवेदन
साथ ही वह खुद विभागीय पोर्टल पर आवेदन भी कर सकेंगे यहां पर ऑनलाइन आवेदन करने की आपको फैसालिटी मिलेगी! यानी कि सचिव जी के या फिर आपको ग्राम के ब्लॉक के जो भी ऑफिसर्स हैं उनसे जी हजूरी करने की जरूरत नहीं है! आवास के लिए आपकी ब्लॉक में दौड़ भाग भी बिल्कुल यहां पर बताया गया खत्म हो जाएगी और जो चीज मैंने बताया था!
कि अगर परिवार में महिला नहीं है! तो उस केस में पुरुष को भी यहां पर इस योजना का जो बेनिफिट है वो दिया जाएगा! तो यहां पर यह भी मेंशन किया गया है अब ऐसा नहीं है कि ऑनलाइन फैसिलिटी अवेलेबल होने के बाद में ऑफलाइन आवेदन करने का जो पोर्टल है! वह बंद हो जाएगा! वो भी पोर्टल रहेगा!
PM Awas Yojana Online Apply 2025
आपको बता दें! कि जो लोग खुद से आवेदन नहीं करना चाहते हैं! तो वो जो भी ऑफिसर्स हैं! उनके जरिए भी इस योजना का जो बेनिफिट है! जैसे कि ग्राम विकास अधिकारी इस योजना के जो फॉर्म है! अप्रूव करता है! तो उनके जरिए यहां पर ये जो बेनिफिट है! वो ले पाएंगे लेकिन यहां पर अब बेनिफिट को लेकर के भी यहां पर शक्ति कर दी गई! पहले क्या होता था! आपने देखा होगा! PM Awas Yojana Online Apply 2025
इसके अंदर इतनी धांधली होती थी! ग्राम विकास पंचायत अधिकारी खुद से गांव के अंदर ना जाकर के एक व्यक्ति को जैसे कि प्रधान को ही उसकी आईडी प्रोवाइड कर देते थे! बोलते थे! कि जिनको भी आपको आवास दिलाना हो आप दिला सकते हो! आप खुद से ही आवेदन कर देना! इतने लोगों के आवेदन करने हैं! तो उसमें आप समझ सकते हो कि एक पक्ष के जो वोटर्स होते थे!
उन लोगों को ही खास करके इसके बेनिफिट मिलते थे इसका एक सीधा-साधा एग्जांपल अभी एक वेब सीरीज आई थी पंचायत करके उसमें आपने देखा होगा कि आवास के लिए कितनी राजनीति होती है तो इसलिए इस पोर्टल पर कुछ ऐसे चेंजेज किए गए हैं जिसमें कि सचिव भी पोर्टल को अगर लॉग इन करेगा उसको यहां पर ऑनलाइन पोर्टल पर जा करके ही आवेदन करना होगा
PMAYG Awas Plus 2 Portal पर होगा आवेदन
वो भी उसी जगह पर यानी कि जिओ टैगिंग भी होगी इसी के साथ में फेस भी सत्यापित किया जाएगा! तो आप समझ सकते हो! कि इस योजना के अंदर अब जो तरीके से लोग लूप होल ढूंढ करके इसके अंदर बेनिफिट ले लेते थे! तो वो अब पॉसिबल नहीं होगा तो यहां पर चेहरे के सत्यापन के बाद में ही पोर्टल खुलेगा सचिव के ना होने पर लेखपाल कृष विभाग के कर्मचारी या फिर एडीओ पंचायत माध्यम से भी पात्रों को आवास देने की जो सुविधा है! वह छूट प्रोवाइड की जाएगी!
अब जैसे कि आपको पता होगा! कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंदर ₹1 लाख 20 हजार दिए जाते हैं! आवास बनाने के लिए और अगर आपके पास में नरेगा जॉब कार्ड है तो इसके लिए आपको एडिशनल मजदूरी भी मिल जाती है! यह कुछ खास बदलाव हुए हैं! कि यहां पर इस योजना के अंदर बेनिफिट लेना पहले से काफी आसान हो जाएगा! अभी यहां पर इसका जो पोर्टल है!
वह भी गवर्नमेंट ने सुनिश्चित कर दिया है! यहां पर PMAYG Awas Plus 2 करके यहां पर एक पोर्टल होगा! जिसके जरिए आप ऑनलाइन खुद से ही आवेदन करोगे! आवेदन करने के लिए आप सभी को आधार के जरिए अपना सत्यापन करना होगा! अपना आधार अपलोड करना होगा! इसके बाद आप सभी के सामने एप्लीकेशन फॉर्म आ जाएगा! एप्लीकेशन फॉर्म भरकर आप सबमिट करके आवेदन कर पाएंगे!
यह भी देखें: https://allsarkarischeme.com/pm-vishwakarma-yojana-list/