PCS Ka Exam Ka Result Kaise Check Karte Hain: आप PCS के छात्र है आप Exam देने वाले है या आप Exam दे चुके हैं, तो आपको रिजल्ट चेक करना जरूर आना चाहिए, अगर आपको PCS Ka Exam Ka Result Kaise Check Karte Hain पता नहीं है तो आप इस लेख को पढ़िए और रिजल्ट को चेक करना सीख लीजिए।
PCS लोक सेवा आयोग का एग्जाम होता है इसका रिजल्ट चेक करने के लिए आपको उत्तर प्रदेश की uppsc.up.nic.in वेबसाइट पर जाना है और रोल नंबर दर्ज करके आप रिजल्ट देख सकते है चलिए जानते है कैसे रिजल्ट चेक करना है एक एक स्टेप करके आपको इस लेख में बताते हैं,
PCS Ka Exam Ka Result Kaise Check Karte Hain – Overview
आर्टिकल का नाम | PCS Ka Exam Ka Result Kaise Check Karte Hain |
आर्टिकल का विषय | PCS Exam Result Check |
PCS Result Check Website का नाम क्या हैं | uppsc.up.nic.in |
PCS कितने साल का कोर्स है | एक या दो साल पढ़ना होता है, |
PCS Ka Exam Ka Result Kaise Check Karte Hain
PCS का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको आपका रोल नंबर पता होना चाहिए तो आप आसानी से रिजल्ट यहाँ लिखे स्टेप को फॉलो करके चेक कर सकते है,
- सबसे पहले आप Google में जाए या Chrome को Open करें इसके बाद आप uppsc.up.nic.in वेबसाइट को सर्च करके Open कर लें,
- वेबसाइट ओपन करने के बाद आपको इस वेबसाइट पर परिणाम चेक या Result Check लिंक पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपको अपना राज्य सेलेक्ट करना है, जिला सेलेक्ट करना है अपना रोल नंबर लिखना है जन्मतिथि लिखना है
- किस साल आपने एग्जाम दिया है किस साल का आप रिजल्ट चेक करना चाहते है यह लिखना है
- अपना नाम और पिता का नाम लिखना है तथा Submit या Search के बटन पर क्लिक करने के बाद आपका रिजल्ट आपके सामने प्रस्तुत हो जाएगा,
रिजल्ट में आप अपना कट ऑफ़ देख सकते है किस विषय में कितने नंबर मिले है सभी जानकारी को प्राप्त कर सकते है इस रिजल्ट को डाउनलोड करने के लिए आप स्क्रीनशोर्ट ले और प्रिंटआउट करवा ले,
PCS Exam Result Check करने का तरीका
दोस्तों PCS एग्जाम का रिजल्ट चेक करने का एक ही तरीका है आप सिर्फ अपना रोल नंबर और कपटचा कोड दर्ज करके तथा जन्मतिथि दर्ज करके अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं,
PCS का Result किस महीने में जारी होता है?
PCS का रिजल्ट किस महीने जारी होगा यह बताना मुश्किल हैं, एग्जाम के 3 से 6 महीने बाद रिजल्ट घोषित होता हैं, अगर आप जनवरी के महीने में एग्जाम देते है तो आपका रिजल्ट मार्च के महीने में आएगा।
Online PCS Result Check न हो तो क्या करें?
अगर आपके कंप्यूटर में या मोबाइल में वेबसाइट चल नहीं रही है और आप रिजल्ट चेक नहीं कर प् रहे है तो आप अपने कॉलेज से संपर्क कर सकते है और बही से रिजल्ट को देख सकते हैं , या आप वेबसाइट को Refresh कर सकते हैं,
अंतिम शब्द
इस Article को PCS के छात्रों के लिए लिखा हैं, अगर आप PCS का Exam दे चुके है तो आप इस लेख को पढ़कर आसानी से अपना Result Check करना सीख सकते हैं, इस लेख में PCS Ka Exam Ka Result Kaise Check Karte Hain, PCS Exam Result Check करने का तरीका क्या हैं? PCS का Result किस महीने में जारी होता है? Online PCS Result Check न हो तो क्या करें? यह सभी जानकारी इस लेख में दी है मै उम्मीद करता हूँ, आपको इस लेख में दी गई जानकारी पसंद आई होगा। लेख पूरा पढ़ने के लिए धन्यबाद कुछ पूछना है तो आप Comment में लिख सकते हैं,
FAQ – Frequently Asked Questions
यहाँ पर PCS के छात्रों के लिए महत्पूर्ण प्रश्न उत्तर लिखे है, आप इन्हे जरूर पढ़ें,
प्रश्न – PCS Result देखने के लिए क्या जरूरी होता है?
उत्तर PCS Exam का रिजल्ट देखने के लिए आपके पास एडमिट कार्ड होना चाहिए एडमिट कार्ड नहीं है तो आपको अपना Roll नंबर याद होना चाहिए साथ में जन्मतिथि भी आपको पता होनी चाहिए यह दोनों रोल नंबर और जन्मतिथि जरुरी है,
प्रश्न – PCS Result किस Website पर जारी होता है?
उत्तर सभी राज्य के अनुसार अलग अलग वेबसाइट पर रिजल्ट जारी होता है लेकिन उत्तर प्रदेश में pcs एग्जाम का रिजल्ट uppsc.up.nic.in इस वेबसाइट पर जारी होता हैं,
प्रश्न – अगर Result गलत दिख रहा हो तो क्या करें?
उत्तर अगर आपको अपने रिजल्ट में गलती दिख रही है तो आप अपने कॉलेज या स्कूल में जाकर कम्प्लेन कर सकते हैं अगर आपने रोल नंबर लिखा है और रिजल्ट किसी और के नाम का दिख रहा है तो आप अपने रोल नंबर को सही से चेक करे और फिरसे चेक करे,
प्रश्न – PCS Result आने में कितना समय लगता है?
उत्तर PCS एग्जाम का रिजल्ट आने में एग्जाम होने के बाद एक से 3 महीने का समय लगता हैं,
प्रश्न – PCS Result का Printout लेना जरूरी है या नहीं?
उत्तर अगर आपको अपन रिजल्ट किसी दूसरे व्यक्ति को चेक कराना है दिखाना है तो आप प्रिंटआउट ले सकते हैं, क्यूंकि वेबसाइट पर आप हमेशा रिजल्ट नहीं देख सकते है वेबसाइट का सर्वर डाउन होने पर आपको रिजल्ट नहीं दिखाई देगा।