---Advertisement---

Pan 2.0 Project क्या सभी को बनवाना होगा फिर से नया पैन कार्ड

By Navneet Kumar

Published on:

Follow Us
Pan 2.0 Project क्या सभी को बनवाना होगा फिर से नया पैन कार्ड
---Advertisement---

Pan 2.0 Project: अगर पहले ही आपने Pan Card बनवा लिया है! या आप पैन कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई करने जा रहे है! तो आप सभी देश के पैन कार्ड धारकों के लिए बड़ी ही जरूरी अहम् जानकारी सामने निकलकर आ चुकी है! जिसका आप सभी को पता होना जरूरी है! आप सभी को बता दें! कि केंद्र सरकार के तरफ से इस नयी जानकारी के अनुसार Pan 2.0 की घोषणा कर दी गयी है!

पैन कार्ड धारक आप भी अगर है! तो Pan 2.0 के तहत अपना नया पैन कार्ड आपको बनवाना पड़ेगा! क्या-क्या फायदे आपको मिलने वाले है! Pan 2.0 Project के तहत और Kya Hai Pan 2.0 इससे जुड़ी नयी जानकारी इस Post में आपको प्राप्त होने वाली है! कि Pan 2.0 के तहत नया पैन कार्ड प्राप्त करने का क्या प्रोसेस है!

Pan 2.0 Apply Online

आपको बता दें! कि Pan 2.0 प्रोजेक्ट की घोषणा केंद्र सरकार के तरफ से कर दी गयी है! पैन कार्ड जो मौजूदा समय में लोगों के पास मौजूद है! उसको इस प्रोजेक्ट के तहत अपग्रेड कर दिया जाएगा! अब जब पैन कार्ड अपग्रेड होगा! तो उसमे Pan Card Qr के साथ में TAN के डेटा को भी ऐड कर दिया जाएगा!

यानी PAN और TAN की सेवाएं दोनों एक साथ उपलब्ध रहेगी! 78 करोड़ से अधिक पैन कार्ड धारक व 73.28 करोड़ से अधिक TAN कार्ड धारक है! आपको अगर यह जानना है! कि क्या आपका पैन कार्ड जो पुराना बना हुआ है! वह अब काम करेगा कि नहीं क्या आपको अब एक नया पैन कार्ड फिर से बनवाना होगा! आप पुराने पैन कार्ड का इस्तेमाल कर पाएंगे! कि नहीं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें! इसमें आपको Pan 2.0 प्रोजेक्ट से जुड़ी सभी जानकारी मिलने वाली है!

Pan 2.0 Project के तहत New Pan Card क्या सभी पैन कार्ड धारकों को बनवाना होगा! तो आपको बता दें! कि आप यदि पुराने पैन कार्ड का इस्तेमाल करना चाहे तो कर पाएंगे! ऐसा आवश्यक नहीं किया गया है! कि नया पैन कार्ड सभी को बनवाना ही होगा! लेकिन आपको Pan 2.0 प्रोजेक्ट के तहत एक नया पैन कार्ड को पूरी तरह से अपडेट पैन कार्ड मिलेगा!

आखिर क्या है Pan 2.0 Project

आपको बता दें! कि पैन कार्ड को एक नया रूप केंद्र सरकार आयकर विभाग के तरफ से दे दिया गया है! अब जिस हम Pan 2.0 के नाम से जानते है! सभी PAN/TAN गतिविधियों और सत्यापन सेवाओं को बाहर बनाने की दिशा में Pan 2.0 आयकर विभाग की ओर से नया कदम उठाया गया है! जिसमे आपको अब नया QR वाला पैन कार्ड मिलने वाला है!

क्या Pan 2.0 के तहत फिर से पैन कार्ड के लिए Apply करना होगा

अगर आप यह सोच रहे है! कि अब इस Pan 2.0 प्रोजेक्ट के आ जाने से आपका पुराना पैन कार्ड जो है! वह बेकार हो गया है! और आपको अगर अब पैन कार्ड नया वाला प्राप्त करना है! तो दोबारा से ऑनलाइन अप्लाई करना होगा! तो आपको बता दें!

कि अगर बहुत सारे पैन कार्ड धारकों के मन में यह जो सवाल नए पैन कार्ड जारी होने के बाद है! कि नए पैन कार्ड के लिए उन्हें क्या दोबारा से आवेदन करना पड़ेगा! तो परेशान होने की आप सभी को जरूरत नहीं है! ऐसा आपको नहीं करना है! कोई भी अलग से नए पैन कार्ड के लिए आपको अप्लाई नहीं करना है! आपके पुराने पैन कार्ड को ही स्वचालित रूप से आयकर विभाग Update करेगा! जो आपको Email Id पर मिल जाएगा!

कितना शुल्क नए पैन कार्ड के लिए देना होगा

अगर आपको फिजिकल पैन कार्ड प्राप्त करना है! तो ऐसे में आपको रु 50 के शुल्क का भगतान करना पड़ेगा! और आप अगर पैन कार्ड की डिलीवरी भारत के बाहर करवा रहे है! तो भारतीय डाक का शुल्क 15 रूपये भुगतान करना होगा!

यह भी देखें: https://allsarkarischeme.com/farmer-id-card-kaise-banaye/

Navneet Kumar

I'm Navneet Kumar, a Hindi content writer at allsarkarischeme.com. I enjoy writing information and engaging articles on topics such as latest news, government schemes, admit cards, results, etc. My writing style is simple and easy to understand, ensuring that our readers can absorb the information easily.

---Advertisement---

Leave a Comment