India E-Passport 2025: आज के इस आर्टिकल के अंदर हम बात करने वाले हैं! E-Passport के बारे में। जी हां दोस्तों, पासपोर्ट को बनवाते हो! तो पासपोर्ट अब आपको ई पासपोर्ट के तौर पर मिलता है! तो आज के इस आर्टिकल के अंदर हम यही बात करने वाले हैं! कि यह जो नया ई पासपोर्ट है! यह नॉर्मल पासपोर्ट से किस तरीके से डिफरेंट है! इसके अंदर क्या इसे फीचर मिलते हैं! जो इसको खास बनाते हैं! तो, इस आर्टिकल के अंदर हम यह भी जानेंगे! कि क्या यह ई पासपोर्ट आने के बाद में पुराने जो पासपोर्ट हैं! वह बेकार हो जाएंगे! हमें एक नया पासपोर्ट बनाना होगा! और किस तरीके से बनेगा! यह सारी इन्फोर्मेशन इस आर्टिकल के अंदर आपको मिलने वाली है!
India E-Passport 2025
ई पासपोर्ट यानी कि डिजिटल कॉपी आपको मिलेगी! जिस तरीके से ई पैन कार्ड होता है! ई आधार कार्ड होता है! तो देखो यहां पर ई लगा हुआ है! इसका मतलब कुछ और ही है! यहां पर जिस तरीके से आधार पैन डाउनलोड कर पाते हो! उस तरीके से आपको पासपोर्ट नहीं मिलेगा! लेकिन यहां पर इसके अंदर ई का मतलब क्या होने वाला है? यहां पर गवर्नमेंट ने जो नया ई पासपोर्ट अभी जारी किया है! तो इसके अंदर जो सिक्योरिटी है! इसकी और बढ़ाई है! इसके अंदर एक चिप अभी लगाई गई है! इसी वजह से इसका नाम हो गया है ईपासपोर्ट! यानी कि पासपोर्ट उसी तरीके से आपको पेपर की जो बुकलेट मिलती है! आपको मिलने वाली है!
लेकिन इस पासपोर्ट के अंदर अब एक नई चिप लगी रहेगी! जिसके अंदर आपका जो डाटा है! वह स्टोर रहेगा! जैसे कि बायोमेट्रिक हो गई! आपकी जो फिंगरप्रिंट ली जाती हैं! आरिस हो गया! इसी के साथ में आपका फेस जो होता है! फोटो होती है, जितनी भी इंफॉर्मेशन पासपोर्ट पर प्रिंटेड होती है, वह सारी इंफॉर्मेशन यहां पर डिजिटल तरीके से इस नए ई पासपोर्ट पर एक चिप के अंदर स्टोर रहेगी! वो भी एक इंक्रिप्टेड फॉर्मेट में।
लागू होगा नया E-Passport
यानी कि यहां पर यह जो डाटा है, इससे कोई भी छेड़छाड़ नहीं कर पाएगा! वैसे तो पासपोर्ट पहले से ही इतना सिक्योर होता है! इस पर जो इंफॉर्मेशन होती है! उसको चेंज कर पाना पॉसिबल नहीं होता! कोई कॉपी इसकी नहीं बना सकता! लेकिन ये जो ई चिप है! लगने के बाद में ये जो इसकी सिक्योरिटी है और भी बढ़ जाती है! अब यहां पर इस पर जो चिप इस्तेमाल की जा रही है!
वो आरएफ आईडी चिप होगी! यानी कि इस चिप को किसी भी तरीके की कोई पावर सोर्स नहीं चाहिए होता है! यह अपने रेडियस में आने के बाद में एक्टिव हो जाता है! तो यहां पर यह जो चिप है इसी के अंदर लिमिनेट कर दी गई है! आप फिजिकली अगर आप देखोगे तो सेम पासपोर्ट दोनों दिखेंगे।
मेजर कोई डिफरेंट नहीं दिखेगा! लेकिन नया जो पासपोर्ट ई पासपोर्ट होगा जिस पे सिंबल बना होगा! तो उसके अंदर एक चिप लगी होती है! जो कि आरएफ आईडी चिप होगी! जिसके अंदर आपकी जो डिटेल है! वो डिजिटल तरीके से स्टोर रहती हैं! तो यहां पर यह जो ई पासपोर्ट है इस वजह से यहां पर ग्लोबली इसको आसानी से हर कंट्री एक्सेप्ट करेगी!
और इससे आपका जो टाइम है! वो भी काफी बचने वाला है! कई सारी कंट्रीज के अंदर अभी ई गेट बनाए जा रहे हैं! जैसे कि आपने देखा होगा डीजी यात्रा करके अभी अपने इंडिया के अंदर भी डोमेस्टिक या फिर इंटरनेशनल कोई भी फ्लाइट लेने जाते हो! तो गेट पर सिक्योरिटी चेक पास करने के लिए जो पहले हमें काफी लंबा वेट करना पड़ता था! था डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराने पड़ते थे!
नया E-Passport लागू होने से फायदे
India E-Passport 2025 वह भी dजी यात्रा एप्लीकेशन ने काफी आसान कर दिया है! यहां पर उसी तरीके से यहां पर यह जो पासपोर्ट होगा! इसमें आपकी जो इंफॉर्मेशनेशन है! डिजिटल तरीके से सेव है! तो यहां पर ई गेट जो होंगे वहां पर आप अपना जो ऑथेंटिकेशन है! आसानी से कर पाओगे! अभी जो ई पासपोर्ट का कांसेप्ट है! ऐसा नहीं कि इंडिया के अंदर ही पहली बार लागू हो रहा है! ई पासपोर्ट पहले से कई सारे डेवलप कंट्रीज के अंदर यह जो पासपोर्ट है चल रहे हैं! जैसे कि यूएस हो गया, स्पेन हो गया, मलेशिया हो गया! तो इन सारे डेट्स में पहले ही पासपोर्ट इस तरीके से जारी किए जा रहे हैं और अभी इंडिया के अंदर भी ई पासपोर्ट जारी होना शुरू हो चुके हैं।
कैसा होगा नया ई-पासपोर्ट
अब पुराने पासपोर्ट के मुकाबले अगर हम इसकी बात करें तो इसकी जो स्कैनिंग है वो ईपॉसिबल होगी। यानी कि आप जब मशीन पे उसको रखोगे! तो आपकी जो इंफॉर्मेशन है वो आपके स्क्रीन पर सामने आ जाएंगी और पहले वाले पासपोर्ट पर ये सारी चीजें मैनुअली करनी पड़ती थी। इस वजह से काफी समय लगता था। यहां पर सिक्योरिटी काफी इंप्रूव हो जाएगी और यह जो डाटा है इंक्रिप्टेड फॉर्मेट में है। यानी कि इसकी कॉपी कर पाना बिल्कुल ही इंपॉसिबल होगा। पहले से ही पासपोर्ट इतना सिक्योर होता और आज की डेट में इस तरीके की धोखाधड़ी कर पाना बिल्कुल ही पॉसिबल नहीं है। तो यहां पर इसके जो मेजर बेनिफिट आपको मिलने वाले हैं एक तो इंप्रूव हो जाएगी।
काफी सिक्योरिटी फ्रॉड यहां पर होने से काफी पॉसिबिलिटी कम हो जाएंगी। यहां पर क्विक और कांटेक्टस प्रोसेस से इमीग्रेशन प्रोसेस कंप्लीट किया जा सकेगा। ग्लोबली हर कंट्री इसको एक्सेप्ट करती है। आपका जो पर्सनल डाटा है वह भी इस पर डिजिटल तरीके से इंक्रिप्टेड सेव रहता है। तो इसकी एक तरीके से कॉपी भी होना इंपॉसिबल होता है। डिजिटल आइडेंटिटी वेरिफिकेशन इसके जरिए किया जा सकता है। तो ये सारे बेनिफिट आपको मिलने वाले हैं। अब बात करते हैं कि ईपासपोर्ट का जो कांसेप्ट है आने के बाद में क्या पुराने जो पासपोर्ट है वह बेकार हो जाएंगे?
क्या हमें एक नया पासपोर्ट बनवाना होगा India E-Passport 2025
क्या हमें एक नया पासपोर्ट बनवाना होगा? तो देखो ऐसा नहीं है कि पुराने जो पासपोर्ट हैं वह वैसे ही काम करने वाले हैं। पुराने पासपोर्ट को आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है। अगर उस पे अभी वैलिडिटी डेट है कुछ सालों तक अभी वैलिड है तो आप उस पासपोर्ट को इस्तेमाल कर सकते हो।
यहां पर ई पासपोर्ट के अंदर आपको इमीडिएट अपग्रेड करने की जरूरत नहीं है। पुराना पासपोर्ट वैसे ही पूरी तरीके से काम करने वाला है। लेकिन अगर आपका जो पासपोर्ट है वह एक्सपायर हो चुका है। उसको रिन्यू करना है तो आप रिन्यू कर सकते हो। अब जो नया पासपोर्ट आपको मिलेगा वह ईपा मिलने वाला है। या फिर कोई नए पासपोर्ट को अप्लाई कर रहा है।
उसके पास में पहले से कोई पासपोर्ट नहीं है। तो अब वह अगर पासपोर्ट के लिए अप्लाई करेगा तो उसे ईपासपोर्ट मिलने वाला है। अब बात यहां पर यह आती है कि क्या पासपोर्ट को बनाने का जो प्रोसेस है वो भी चेंज हो जाएगा? तो बिल्कुल नहीं। पासपोर्ट को बनाने का जो प्रोसेस है पुराना ही काम करेगा। हालांकि पोर्टल पर इंटरफ़ेस के अंदर थोड़ा सा चेंजेस हुए हैं।
यह भी देखें: https://allsarkarischeme.com/train-ticket-booking-new-rules-2025/