---Advertisement---

Aadhar Card New Rule आधार कार्ड हो जाएगा बंद!, हो गया बड़ा फैसला

By Navneet Kumar

Published on:

Follow Us
Aadhar Card New Rule आधार कार्ड हो जाएगा बंद!, हो गया बड़ा फैसला
---Advertisement---

Aadhar Card New Rule: आधार कार्ड यूज़र्स के लिए यह महत्वपूर्ण खबर है! सभी को 10 साल में एक बार आधार कार्ड अपडेट करवाना बेहद जरूरी है! अगर कोई इसका पालन नहीं करता है तो उसका आधार कार्ड निलंबित हो सकता है! सीडीओ प्रखर कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में जिला स्तरीय आधार समिति की समीक्षा बैठक हुई!

इसमें बताया गया कि अप्रैल में 12,000 नए और 44,000 आधार कार्ड अपडेट किए गए! सीडीओ ने 5 से 7, 15, 17 आयु वर्ग के सभी बच्चों के लिए अनिवार्य रूप से आधार अपडेट कराने का निर्देश दिया है! नए शैक्षिक सत्र में इन बच्चों के लिए आधार अपडेशन कैंप विद्यालयों में लगवाने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं!

आधार कार्ड हो जाएगा बंद

सहायक प्रबंधक यूपीआईजी विवेक मिश्रा ने बताया है! कि फिलहाल आधार नामांकन और अपग्रेडेशन के लिए 17 रजिस्ट्रार और ईए कार्य कर रहे हैं! 221 स्थानों पर यह काम होता है! शून्य से 5 वर्ष के आयु के नामांकन की सुविधा के लिए तीन समर्पित रजिस्ट्रार आईपीपीपी और स्वास्थ्य विभाग और आईसीजीएस है!

उन्होंने बताया है! कि बैंक सीएससी ई गवर्नमेंट और बीएसएल स्कूल एजुकेशन और पोस्ट ऑफिस के माध्यम से शून्य से 18 साल तक के लोगों के नाम, जन्मतिथि, लिंक, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल और दस्तावेज अपडेट कराए जा सकते हैं! शून्य से 5 साल तक के आयु वर्ग के बच्चों के मोबाइल नंबर और ईमेल अपग्रेडेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग और आईजीसी द्वारा कार्य किया जा रहा है!

Aadhar Card New Rule

जिन लोगों ने पिछले 10 सालों में नाम, पता, तिथि, लिंक अपडेट नहीं किया है! उन्हें भी आधार अपडेट करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है! भले ही उनके पिता नाम में कोई बदलाव ना हो! सीडीओ में सभी आधार अपग्रेडेशन केंद्रों पर रेटलेस चसपा करते हुए लोगों को निर्धारित शुल्क पर ही सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए!

आपको बता दें! कि इंटरनेट मीडिया पर ऑडियो प्रसारित हो रहा है! इसमें आधार कार्ड को लेकर दो बातें सुनाई दे रही है! एक व्यक्ति कहता है कि एक व्यक्ति की उम्र 50 साल है! इनका अभी तक आधार कार्ड नहीं बना है! अब आधार कार्ड बनने में कितना खर्च आएगा? दूसरा व्यक्ति बोलता है कि इस आधार कार्ड के लिए 12 से ₹13,000 लगेंगे! जबकि सरकारी शुल्क ₹50 है!

यह भी देखें: https://allsarkarischeme.com/zero-poverty-abhiyan/

Navneet Kumar

I'm Navneet Kumar, a Hindi content writer at allsarkarischeme.com. I enjoy writing information and engaging articles on topics such as latest news, government schemes, admit cards, results, etc. My writing style is simple and easy to understand, ensuring that our readers can absorb the information easily.

---Advertisement---

Leave a Comment