---Advertisement---

Ration card e KYC kaise kare New Process घर बैठे करें ई केवाईसी जाने पूरी प्रक्रिया

By Navneet Kumar

Updated on:

Follow Us
Ration card e KYC kaise kare : घर बैठे करें ई केवाईसी जाने पूरी प्रक्रिया
---Advertisement---

Ration card e KYC kaise kare New Process: दोस्तों जैसा की आप सभी को बता दें कि सभी राशन कार्ड धारकों को खाद्य एवं रसद विभाग की तरफ से राशन कार्ड का ई केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है | राशन कार्ड में जितने यूनिट नाम अपडेट हैं उन सभी लोगो को ई केवाईसी  कराना बहुत जरूरी यदि आप ऐसा नहीं करते है तो राशन कार्ड कट जायेगा और आपको राशन कार्ड से सम्बन्धित मिलने वाले लाभ बंद कर हो सकते है |

आपको बता दें भारत के सभी राज्यों में राशन कार्ड ई केवाईसी के लिए आपको नजदीकी राशन कि दुकान पर जा कर कोटेदार से भी ई केवाईसी करा सकते है | जिसमें आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा बहुत आसानी से आपकी ई केवाईसी हो जाएगी |

दोस्तों अब आपको ज्यादा दौड़ भाग करने कि जरुरत भी नहीं है आप अपने राशन कार्ड की केवाईसी घर बैठे कर सकते है ! जिसके लिए आपको किसी CSC सेंटर या जनसुविधा केंद्र जाने की आवश्यकता नहीं है | सरकार की तरफ से तय कि गयी निर्धारित तिथि से पहले ई केवाईसी  करवा लें अन्यथा राशन मिलना बंद हो सकता है |

आप सभी को बता दे की उत्तर प्रदेश, बिहार व भारत के कई राज्यों में सरकार ने राशन कार्ड की केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया है जिससे फर्जी राशन कार्ड धारको को राशन देने से बचा जा सके और लाभार्थी इसका लाभ आसानी से उठा सके |

e KYC क्या है ?

ई केवाईसी ग्राहक के बिना किसी दस्तावेज से पहचानने का डिजिटल तरीका है | यह आधार आधारित ई केवाईसी के नाम से भी जाना जाता है | जिसमे आधार पंजीकरण के दौरान प्राप्त की गई UIDAI डेटाबेस से बायोमेट्रिक का इस्तेमाल करके किया जाता है |Ration card e KYC kaise kare

राशन कार्ड ई केवाईसी की अंतिम तिथि

सरकार द्वारा राशन कार्ड की ई केवाईसी की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2024 निर्धारित कि गयी थी | फिर भी बहुत से लोगों ने अपने राशन कार्ड की ई केवाईसी नहीं करा पाए थे | जिसको देखते सरकार ने अब फिर से अंतिम तिथि बढ़ा कर 31 दिसंबर 2024 कर दी है |Ration card e KYC kaise kare

राशन कार्ड ई केवाईसी  के जरुरी डॉक्युमेंट्स

ऑनलाइन राशन कार्ड ई केवाईसी कराने के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जरुरी है |

  • Aadhar लिंक मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए |
  • मोबाइल आपके पास होना चाहिए |
  • आपके के पास राशन कार्ड होना चाहिए |
  • आपके पास आधार होना चाहिए |

राशन कार्ड की ई केवाईसी अपने मोबाइल फोन से कैसे करें

यदि आप अपने मोबाइल फोन से की सहायता से राशन कार्ड की ई केवाईसी करना चाहते है, तो नीचे दी गयी प्रक्रिया से आप आसानी से अपने राशन की e KYC कर सकते हैं-Ration card e KYC kaise kare

  • सबसे पहले आपको ई केवाईसी करने लिए खाद्य एवं रसद विभाग की Official website पर जाना होगा |
  • उसके बाद आपके सामने official website  का होम पेज आएगा |
  • विभाग की official website के होम पेज पर राशन कार्ड e KYC Online करें का ऑप्शन दिखाई देगा|
  • आपको Online e KYC के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद e KYC के फार्म खुल जायेगा जिसमे आपके सभी परिवार के सदस्यों की जानकारी उपलब्ध होगी |
  • फिर आप को अपने राशन कार्ड कि संख्या दर्ज करना होगा |
  • फिर उसके बाद आपको  नीचे दिए गए कैप्चर कोड को भरकर सबमिट करना है |
  • ई केवाईसी परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड पर OTP नंबर दर्ज किया जायेगा |
  • इसके बाद परिवार के सभी सदस्यों की बायोमेट्रिक ई केवाईसी की जायेगी |
  • फिर परिवार के सभी सदस्यों की बायोमेट्रिक करने के बाद प्रोसेस बटन पर क्लिक करना होगा |
  • फिर आपके परिवार के सदस्यों की ई केवाईसी हो जाएगी |

ई केवाईसी सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न

  • क्या नए राशन कार्ड की ई केवाईसी करवाना अनिवार्य है ?
  • क्या ऑफलाइन राशन कार्ड ई केवाईसी करा सकते है ?
  • क्या CSC सेंटर से राशन कार्ड ई केवाईसी ?
  • क्या स्वयं आपके मोमोबाइल से ई केवाईसी कर सकते है ?
  • क्या बिना बायोमेट्रिक या फिंगरप्रिंट के राशन कार्ड ई केवाईसी हो सकती है ?
  • क्या राशन कार्ड ई केवाईसी  का स्टेटस चेक कर सकते है ?
  • क्या बिना आधार OTP से ई केवाईसी हो सकती है ?

यह भी देखें: https://allsarkarischeme.com/e-shram-card-payment-list-kaise-check-kare/

Navneet Kumar

I'm Navneet Kumar, a Hindi content writer at allsarkarischeme.com. I enjoy writing information and engaging articles on topics such as latest news, government schemes, admit cards, results, etc. My writing style is simple and easy to understand, ensuring that our readers can absorb the information easily.

---Advertisement---

1 thought on “Ration card e KYC kaise kare New Process घर बैठे करें ई केवाईसी जाने पूरी प्रक्रिया”

Leave a Comment