Maiya Samman Yojana 5th Installment Date: झारखंड सरकार द्वारा अगस्त 2024 के महीने में Maiya Samman Yojana की शुरुआत की गई! 18 अगस्त 2024 को पहली किस्त इस योजना के तहत जारी हुआ था! जिसमें ₹1000 सभी महिलाओं के खाते में दिए गए थे! जिन भी महिलाओं ने इस योजना में आवेदन किया था!
उन सभी को इस योजना के तहत जो है सहायता राशि प्रधान की गई थी! लेकिन कुछ महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया था! क्योंकि उनके एप्लीकेशन जो फॉर्म में थी उसमें कुछ दिक्कत आ गया था! नवंबर के महीने में सरकार के द्वारा या बताया गया! कि दिसंबर से अब मैया सम्मान योजना के तहत जो है! लाभार्थी महिलाओं को ₹2500 प्रति महीने दिए जाएंगे! दिसंबर महीने का किस्त का सभी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं! मैया सम्मान योजना के तहत जितने भी महिलाएं आवेदन किए हैं! ₹2500 का वह सभी इंतजार कर रही हैं!
सभी महिलाओं का जो है इंतजार खत्म होने वाला है! क्योंकि मईया सम्मान योजना का पांचवा किस्त यानी ₹2500 जो है वह 20 दिसंबर 2024 से मिलना शुरू हो जाएगा! एक-एक करके सभी महिलाओं के खाते में पैसा भेजा जाएगा! दिसंबर के महीने तक पैसे जो है भेजे जाएंगे! महिलाओं के खाते में इसमें किसी महिला के बैंक खाते में पहले पैसा भेज दिया जाएगा!तो किसी महिला के बैंक अकाउंट में पैसा बाद मेंजाएगा! आपको इसके लिए आपको चिंता नहीं करनी है! आपको सिर्फ इंतजार करना है! सभी महिलाओं को पेमेंट मिलेगा! अगर आपको पिछले महीने इस योजना के तहत पेमेंट मिला था!
Maiya Samman Yojana 5th Installment Date 2024
आपको बता दे मईया सम्मान योजना का पांचवी किस्त जो है! झारखंड सरकार के द्वारा 20 दिसंबर 2024 से महिलाओं को मिलना शुरू हो जाएगा! जिसमें पांचवी किस्त का इंतजार जितने भी लाभार्थी महिलाएं कर रहे हैं! इन सभी लाभार्थी महिलाओं का इंतजार अब समाप्त होने वाला है! ₹2500 जो है पांचवी किस्त में दिए जाएंगे!
जैसा कि आप सभी को बता दें! कि पिछले किस्त में महिलाओं को एक ₹1000 की जो है! किस्त हर महीने दी गई थी! लेकिन दिसंबर महीने से अब आप सभी के बैंक खाते में ₹2500 प्रति महीने आप सभी को मिलेगा! 20 दिसंबर 2024 से महिलाओं को पैसा मिलना शुरू हो जाएगा! एक-एक करके सभी महिलाओं के खाते में पैसा भेजा जाएगा! डीबीटी के माध्यम से या पैसा भेजा जाएगा! आप सभी को इसके लिए अपने बैंक में डीबीटी चालू करवा लेना है! जिससे आप सभी को मैया सम्मान योजना का पांचवी किस्त का पैसा जो है आप सभी के बैंक खाते में मिल जाए!
सिर्फ इन्ही महिलाओं को मिलने वाला है 5वीं किस्त
Mukhyamantri Maiya Samman Yojana के तहत सुबह 10:00 बजे से 5वीं किस्त 20 दिसंबर 2024 को मिलना शुरू हो जाएगा! जो कि सीधे लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में या पेमेंट डीबीटी के माध्यम से भेजा जाएगा! इस योजना का लाभ 57000 से अधिक महिलाएं लाभ ले रही हैं! सभी महिलाओं के खाते में सीधा 2500 का पेमेंट जो है भेजा जाएगा!
नोट: इस योजना का योग्य जो भी महिलाएं नहीं है इस योजना का लाभ उनको नहीं मिलेगा! तथा महिलाओं का फॉर्म अगर गलत भर चुका है! तो उन सभी महिलाओं को भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा! कौन-कौन सी महिलाओं को इस योजना के तहत जो है! पांचवी किस्त का पैसा मिलेगा! तो आपको बता दें! अगर आपको अभी तक चार किस्त का पैसा मिल चुका है! तो आपको औरआप मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के तहत पात्र लाभार्थी महिलाएं हैं तो आपको पांचवी किस्त का पैसा भी आपके बैंक खाते में मिलेगा!
मईया सम्मान योजना के लिए नए दिशा निर्देश जारी
झारखंड सरकार ने मईया सम्मान योजना के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए हैं! इन दिशा निर्देशों के अनुसार यदि किसी महिला का पति सरकारी या सरकारी सहायता प्राप्त संस्थान में काम करता है! तो उस महिला को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा! अब तक 53 लाख 63000 जो है महिलाओं का जो है इस योजना का लाभ मिल चुका है! राज्य सरकार ने महिलाओं को देने वाली मईया सम्मान योजना का लाभ लेने वालों को जो है! वो कड़े गाइडलाइंस जारी किए गए हैं!
सामाजिक सुरक्षा विभाग के निर्देशक ने 3 दिसंबर को सभी जिलों के उपायुक्त को पत्र भेजकर ऐसे लाभुकों को चिन्हित करने और योजना से बाहर करने का भी निर्देश दे दिया है! सभी डीसी को सभी उपायुक्तों को यानी कि सभी जिला के डीसी को लेटर भेजा गया है! पत्र के मुताबिक जिन महिलाओं को पति जिन महिलाओं का पति किसी भी तरह के सरकारी या फिर सरकारी सहायता प्राप्त संस्थान में मांदे या निविदा पर भी काम कर रहे हैं! उन्हें लाभ से वंचित किया जाना चाहिए अब तक इस योजना में 53 63000 महिलाओं का जो है वो स्वीकृति मिला है!
आवेदन का जबकि 64 लाख से भी ज्यादा महिलाओं का कुल आवेदन आ चुका है ठीक है यानी कि 64 लाख आवेदन है! और इस बार जो 2500 भेज रही है सरकार वो मात्र 53 लाख महिलाओं के खाते में भेज रही !है तो 10 लाख महिलाओं को यहां पे लंबित किया गया है देख सकते हैं! यहां पे नए प्रावधान न के मुताबिक ऐसे अयोग्य लोगों की पहचान इसी साल दिसंबर महीने तक करनी है! और उन्हें पोर्टल से बाहर निकालना है पैसा नहीं दिया जाएगा!
यह भी देखें: https://allsarkarischeme.com/police-constable-physical-admit-card-2024/