---Advertisement---

LPG Cylinder Price LPG सिलेंडर को लेकर बड़ी खबर

By Navneet Kumar

Published on:

Follow Us
---Advertisement---

LPG Cylinder Price: एलपीजी के घरेलू गैस उपभोक्ताओं के लिए 31 मार्च तक बायोमेट्रिक आधा प्रमाणीकरण यानी कि ईकेवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है!

LPG Cylinder Price

इस स्थिति तक ईकेवाईसी ना होने पर सब्सिडी नहीं मिलेगी! यह नियम सभी प्रकार की कंपनियों यानी कि इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और एचपी गैस पर लागू होगा!

जल्द करें ईकेवाइसी तभी मिलेगी सब्सिडी

ईकेवाईसी हर वित्त वर्ष में कराना बेहद जरूरी है! सब्सिडी केवल उन उपभोक्ताओं को मिलेगी जिन्होंने ईकेवाईसी पूरी करा ली है! जिन उपभोक्ताओं ने अब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है, वह दो तरीके से इसे निशुल्क पूरा कर सकते हैं!

पहला विकल्प यह है कि संबंधित कंपनी के मोबाइल ऐप के माध्यम से खुद प्रमाणीकरण करें! दूसरा विकल्प यह है! कि आप अपने एलपीजी वितरण कर्मी या स्थानीय डीलर से संपर्क कर ईकेवाईसी करवा सकते हैं हालांकि एलपीजी की आपूर्ति या रिफिल में कोई बाधा नहीं होगी! उपभोक्ता निर्धारित सीमा तक गैस सिलेंडर बुक कर सकेंगे!

मेरठ एलपीजी गैस वितरक एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया है कि ईकेवाईसी प्रक्रिया बहुत आसान है! उपभोक्ता इसे समय से अवश्य जरूर करा लें! वहीं उत्तर प्रदेश सरकार लोगों को बड़ी सौगात भी दे रही है!

सरकार उज्जवला गैस योजना के तहत रायबरेली की 17,300 जरूरतमंद महिलाओं को मुफ्त कनेक्शन दे रही है! इसके लिए पोर्टल को खोल दिया गया है। अभी तक उज्जवला कनेक्शन पर रोक लगी थी!

LPG सिलेंडर को लेकर बड़ी खबर

जनपद में 2772 62 पात्र आधी आबादी को इसका लाभ दिया गया! इसके लिए जिला पूर्ति निरीक्षक को निर्देशित भी किया गया है। जनपद में इंडियन पेट्रोलियम कंपनी के 1662697 भारतीय पेट्रोलियम में 3810 और हिंदुस्तान पेट्रोलियम में 76450 निर्धन परिवारों को फ्री उज्जवला कनेक्शन दिए गए थे! इन्हीं तीन पेट्रोलियम कंपनियों को फिर नया लक्ष्य दिया गया है!

अप्रैल 2024 में उज्जवला कनेक्शन पर रोक लगा दी गई थी! इस दौरान पोर्टल बंद रहा। आपको बता दें! कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आधी आबादी को धुएं से बचाने के लिए साल 2016 में उत्तर प्रदेश के बलिया से इस योजना की शुरुआत की थी!

तब से इस योजना के तहत जरूरतमंद महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन दिया जा रहा है! इसमें कनेक्शन के साथ फ्री भरा सिलेंडर भी दिया जाता है ताकि महिलाएं आसानी से खाना पका सकें!

यह भी देखें: https://allsarkarischeme.com/pm-kisan-yojana-21th-kist-kab-milegi/

Navneet Kumar

I'm Navneet Kumar, a Hindi content writer at allsarkarischeme.com. I enjoy writing information and engaging articles on topics such as latest news, government schemes, admit cards, results, etc. My writing style is simple and easy to understand, ensuring that our readers can absorb the information easily.

---Advertisement---

Leave a Comment