LIC Bima Sakhi Yojana How To Apply: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 9 दिसंबर 2024 को हरियाणा से बीमा सखी योजना को लॉन्च किया गया है! यह बीमा सखी योजना महिलाओं के लिए शुरू की गयी है! महिलाएं इस बीमा सखी योजना में आवेदन कर बीमा सखी की नौकरी पा सकती है! सरकार ने बीमा सखी योजना को महिलाओं के लिए शुरू किया है!
कि महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार आ सकें! व सभी महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें! जो भी महिलाएं इस योजना में आवेदन कर हिस्सा लेंगी! उन सभी महिलाओं को बीमा सखी के नाम से जाना जाएगा! अगर आप जानना चाहते है! कि महिलाओं को बीमा सखी के तौर पर कौन सा काम करना होगा! और किस प्रकार से महिलाएं बीमा सखी बन सकती है! किन महिलाओं को बीमा सखी के लिए नियुक्त किया जाएगा!
तो हम आप सभी महिलाओं को इस योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले है! जिससे महिलाओं को बीमा सखी योजना में आवेदन करने से लेकर नियुक्त तक कोई भी समस्या का सामना करना न पड़े! तो चलिए जानते है! कि आखिर क्या है बीमा सखी योजना इसमें महिलाओं के लिए क्या पात्रता रखी गयी है! आवेदन प्रक्रिया क्या है!
Bima Sakhi Yojana Kya Hai
आपको बता दें! कि बीमा सखी योजना यह लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC) की योजना है! यह ऐसी महिलाओं के लिए योजना शुरू की गयी है! जिनकी उम्र 18 से 70 वर्ष है! और जो महिलाएं 10वीं कक्षा पास है! इसमें पहले महिलाओं को तीन वर्ष की ट्रेनिंग दी जाएगी! वित्तीय समझ उनकी बढ़ाई जाएगी!
सभी महिलाओं को यह जानकारी दी जाएगी! कि बीमा क्या है और बीमा की क्या अहमियत होती है! यह सब महिलाओं को बताया जायेगा! कि बीमा करवाना सही होता है! क्या फायदे होते है बीमा करवाने से महिलाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी! कि वह अच्छे से समझा पायें! कि बीमा की क्या अहमियत होती है!
महिलाओं की जब ट्रेनिंग होगी तो महिलाओं को ट्रेनिंग के दौरान कुछ पैसे भी मिलेंगे! जब महिलाओं की ट्रेनिंग पूरी हो जाएगी! तब महिलाएं LIC बीमा एजेंट के रूप में काम करेंगी! इसमें जो महिलाएं बीए पास है! उन महिलाओं को इसमें विकास अधिकारी यानी डेवलेपमेंट ऑफिसर बनने का मौका मिलेगा!
10वीं पास महिलाओं के लिए नौकरी का अच्छा अवसर
जो भी महिलाएं कक्षा 10वीं पास है! और नौकरी की तलाश में है! तो इन सभी के लिए केंद्र सरकार एक बीमा सखी योजना को शुरू किया है! जिसमे महिलाएं आवेदन कर नौकरी पा सकती है! महिलाओं को इस योजना में बीमा का काम करना होगा!
इसमें ट्रेनिंग भी जाएगी! महिलाओं को काम करने में कोई भी समस्या का सामना न करना पड़े! बीमा सखी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है! महिलाएं घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन फॉर्म जमा कर सकती है!
इसमें 10वीं पास महिलाएं बीमा सखी बन सकती है! महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है! महिलाएं जो भी बीमा करेगी! उस पर महिलाओं को कमीशन भी मिलने वाला है!
LIC Bima Sakhi Yojana Benefits
LIC के तहत जो महिलाओं के लिए बीमा सखी योजना की शुरुआत की गयी है! इसमें महिलाओं को बीमा एजेंट के पद पर काम करना होगा! और महिलाओं को पूरे 3 साल की बीमा से संबंधित सारी जानकारी की ट्रेनिंग मिलेगी! जिससे महिलाएं सही से बीमा का काम कर सकें!
महिलाओं को 3 सालों तक रु 7000 प्रत्येक महीने का वजीफा भी मिलने वाला है! इसमें महिलाओं को पहले वर्ष में 7000 और इसके बाद दूसरे वर्ष में 6000 इसके बाद आखिरी साल में महिलाओं को 5000 का वजीफा मिलेगा! LIC Bima Sakhi Yojana How To Apply और महिलाएं LIC के द्वारा जो भी बीमा करेगी! उस बीमा पर महिलाओं को कमीशन भी मिलने वाला है!
महिलाएं जो भी कक्षा 10वीं पास है! और नौकरी की तलाश में है! वह सभी बीमा सखी में फॉर्म भरकर आवेदन कर सकती है! आपको बता दें! कि बीमा सखी योजना में आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों में से किसी भी एक तरीके से आप आवेदन कर सकती है! आवेदन करने के बाद आप सभी का एक एग्जाम भी होगा! जो भी महिलाएं वह एग्जाम हो पास कर लेंगी! सिर्फ उन्ही महिलाओं का बीमा सखी में चयन किया जायेगा!
Bima Sakhi Yojana के लिए निर्धारित पात्रता
- महिलाएं ही इस योजना के तहत आवेदन के लिए पात्र है!
- महिलाओं को इस योजना में आवेदन करने के लिए हरियाणा का स्थायी निवासी होना आवश्यक है!
- वहीं महिलाएं इस बीमा सखी योजना में आवेदन कर पायेगी! जिनकी उम्र 18-70 वर्ष है!
- व महिला कक्षा 10वीं या 12 वीं उत्तीर्ण हो!
- कोई भी सदस्य महिला के घर में सरकारी नौकरी के पद पर कार्यरत न हो!
बीमा सखी योजना के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- 10वीं कक्षा की मार्कशीट
- बैंक खाता पासबुक
Bima Sakhi Yojana Apply Online
- अगर आप भी बीमा सखी योजना में आवेदन करना चाहती है! तो इस ऑनलाइन प्रोसेस से बीमा सखी फॉर्म भरकर आवेदन कर सकती है!
- बीमा सखी योजना में आवेदन करने हेतु सबसे पहले LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है!
- होम पेज पर आने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरना है!
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको सही से ध्यानपूर्वक सभी जानकारी को भरना है!
- फॉर्म भरने के बाद मांगे गये दस्तावेजों को अपलोड करें!
- इसके बाद में आपको फॉर्म को सबमिट कर देना है!
- इस प्रोसेस से आप सभी बीमा सखी योजना में आवेदन कर पायेगी!
यह भी देखें: https://allsarkarischeme.com/kisan-card-kaise-banaye/
बीमा सखी योजना ऑफलाइन फॉर्म कैसे भरें
अगर आप ऑनलाइन बीमा सखी का फॉर्म नहीं भर पा रही है! तो आपको बता दें! कि आप सभी ऑफलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकती है! आप सभी महिलाओं के लिए आवेदन का ऑफलाइन प्रोसेस भी रखा गया है!
इसके लिए आपको अपने नजदीकी LIC शाखा में जाना होगा! वहां जो भी बैंक इंचार्ज डेवलपर है उनसे संपर्क कर यह फॉर्म भर देना है! उनके पास यह बीमा सखी का फॉर्म मौजूद होता है! तो वह आपका फॉर्म भर देंगे! आपका फॉर्म भरकर अपनी शाखा में जमा करेंगे! इसके बाद में आप सभी का एक रिटेन एग्जाम होगा! एग्जाम होने से पहले आपको ट्रेनिंग भी दी जाएगी! ट्रेनिंग आपको अधिकारी ही देंगे!