Indian Railway New Rules: दिवाली और छठ जैसे प्रमुख त्यौहारों में घर लौटने की तैयारी कर रहे यात्रियों के लिए परेशान हो सकते हैं! त्योहारों से 2 महीने पहले ही ट्रेनों की सीटें फुल हो चुकी है! रेलवे की ओर से जब 25 अगस्त को अक्टूबर तक की टिकट बुकिंग शुरू की गई तो दिल्ली से पूर्वांचल और बिहार जाने वाली प्रमुख ट्रेनों की बुकिंग कुछ ही मिनटों में पूरी तरह से भर गई!
Indian Railway New Rules
त्योहारों पर हर साल लाखों लोग दिल्ली, मुंबई और अन्य महानगरों से अपने गृह जनपद लौटते हैं! ऐसे में दिल्ली से पटना और पूर्वांचल के जिलों को जोड़ने वाली लगभग सभी ट्रेनों में बुकिंग हाउसफुल के साथ ही वेटिंग भी बंद हो चुकी है! रेलवे 60 दिन पहले टिकट बुकिंग की सुविधा देता है! लेकिन इस बार हालात असामान्य दिख रहे हैं! 25 अगस्त को जैसे ही 19 अक्टूबर की यात्रा के लिए सुबह बुकिंग खुली तो गाड़ी 1 2 3 55 पटना से जम्मू तवी स्टेशन पर चलने वाली अर्चना गाड़ी और इसी के साथ ही अन्य ट्रेनों की बुकिंग पूरी तरह से फुल हो गई!
दिवाली-छठ पर जाने वालों के लिए रेलवे का बड़ा एलान
यूपी यूपी की बात करें! चाहे बिहार की बात करें चाहे अन्य ही राज्यों की बात करें सभी ट्रेनों में बुकिंग फुल हो चुकी है! और ऐसी कुछ चुनिंदा एक्सप्रेस है जिस जैसे कि जनता एक्सप्रेस प्रतापगढ़ से दिल्ली आने वाली स्टेशन पद्मावत एक्सप्रेस की टिकट भी फुल हो चुकी है! जिससे लोगों को काफी ज्यादा परेशानी हो रही है!
मालदा से जुड़े स्टेशन पर चलने वाली मालदा टाउन जाने वाली ट्रेनों में सेकंड और थर्ड एसी के साथ स्लीपर क्लास तक फुल चल रहा है! वेटिंग टिकट पर बंद होने पर यात्रियों की चिंताएं और बढ़ गई! रेलवे ने वेटिंग टिकट जारी करने की नीति में भी बदलाव किया है!
अब कुल सीटों का सिर्फ 25% तक ही वेटिंग टिकट
अब कुल सीटों का सिर्फ 25% तक ही वेटिंग टिकट दिए जा रहे हैं! जबकि पहले 50% तक जारी होते थे! इससे टिकट कंफर्म होने की संभावना तो बढ़ी है! लेकिन बहुत जल्द बुकिंग क्लोज हो रही है! जिससे यात्रियों को विकल्प नहीं मिल रहे हैं! वहीं मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी का कहना है!
कि दिवाली और छठ पूजा के दौरान विशेष ट्रेनों और अतिरिक्त कोचों की व्यवस्था की जाएगी! नियमित चलने वाली ट्रेनों में बुकिंग अभी से ट्रेनों की फुल हो चुकी है! जिसका वेटिंग तक बंद कर दिया गया है! जिसे लेकर रेलवे अतिरिक्त कोच के साथ ट्रेनों का इंतजाम करेगा! ताकि दिल्ली समेत अन्य शहरों में काम करने वाले लोग त्यौहारों में अपने घर जा सके!
यह भी देखें: https://allsarkarischeme.com/jan-dhan-yojana/