---Advertisement---

Zero Poverty Abhiyan Yogi सरकार का बड़ा ऐलान | हर गरीब को 18,400 रुपये की आय Guarantee

By Navneet Kumar

Published on:

Follow Us
Zero Poverty Abhiyan Yogi सरकार का बड़ा ऐलान | हर गरीब को 18,400 रुपये की आय Guarantee
---Advertisement---

Zero Poverty Abhiyan: यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य से गरीबी को पूरी तरह खत्म करने के लिए एक नई और बड़ी योजना की शुरुआत की! जिसका नाम है जीरो पॉवर्टी अभियान! इस अभियान का उद्देश्य ऐसे परिवारों को मदद देना है! जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन जी रहे हैं! सरकार इन परिवारों को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है! ताकि उन्हें हमेशा के लिए गरीबी से छुटकारा मिल सके!

Zero Poverty Abhiyan

इस योजना के पहले चरण में 300 गरीब परिवारों के मुखियाओं को स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी! प्रशिक्षण के बाद सरकार हर महीने 18,400 की आय की गारंटी देगी! यह पैसा कमाने के लिए उन्हें रोजगार या स्वयं के लिए रोजगार उत्पन्न करने के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे!

इस योजना से गरीब परिवारों को ना सिर्फ आर्थिक मदद मिलेगी! बल्कि वह समाज की मुख्यधारा से भी जुड़ पाएंगे! योगी सरकार ने बताया कि जीरो पॉवर्टी अभियान के लिए पहले सभी गरीब परिवारों की पहचान की गई है! इसके लिए एक बड़ा सर्वे करवाया गया है! जिसमें सबसे ज्यादा जरूरतमंद और कमजोर परिवारों को चुना गया!

सरकार का बड़ा ऐलान

अब इन परिवारों के मुखियाओं को निर्माण, इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़ा उद्योग, होटल, रेस्टोरेंट, हॉस्पिटिटी और आईटी जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाएगा! मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य है! कि यूपी को गरीबी से मुक्त किया जाए!

उन्होंने कहा कि यह योजना सिर्फ रोजगार नहीं देगी बल्कि लोगों को सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर भी देगी! इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण की अवधि 3 से 6 महीने की होगी! और इस दौरान लोगों को तकनीकी, कौशल के साथ-साथ फाइनेंशियल मैनेजमेंट और बिजनेस की जानकारी भी दी जाएगी!

हर गरीब को 18,400 रुपये की आय Guarantee

सरकार इस योजना को सफल बनाने के लिए निजी कंपनियों और स्वयं रोजगार योजनाओं के साथ साझेदारी कर रही है! इससे यह सुनिश्चित किया जाएगा! कि प्रशिक्षण के बाद लोगों को स्थाई रोजगार या खुद से रोजगार उत्पन्न करने का मौका किस तरीके से मिल रहा है! योगी सरकार का मानना है कि गरीबी को खत्म करने के लिए केवल पैसा देना काफी नहीं बल्कि लोगों को कमाने का हुनर और मौका देना ज्यादा जरूरी है!

यही वजह है कि यह योजना में आत्मनिर्भरता पर सबसे ज्यादा जोर दिया गया है! सरकार का दावा है कि यह योजना सिर्फ एक शुरुआत है! आने वाले समय में और ज्यादा परिवारों को इस योजना से जोड़ा जाएगा! अगर यह योजना सफल होती है! तो यह मॉडल पूरे देश के लिए एक उदाहरण बन सकता है! कुल मिलाकर जीरो पॉवर्टी अभियान एक ऐसी योजना है! जो गरीब परिवारों को केवल सहायता नहीं बल्कि एक नया जीवन और भविष्य देने की दिशा में एक ठोस कदम होगा!

यह भी देखें: https://allsarkarischeme.com/raksha-bandhan-special-2025/

Navneet Kumar

I'm Navneet Kumar, a Hindi content writer at allsarkarischeme.com. I enjoy writing information and engaging articles on topics such as latest news, government schemes, admit cards, results, etc. My writing style is simple and easy to understand, ensuring that our readers can absorb the information easily.

---Advertisement---

Leave a Comment