icici minimum balance 2025 telugu

ICICI Minimum Balance 50000: ICICI बैंक ने मिनिमम बैलेंस रूल फिर से बदल दिया है! बैंक ने अपने ग्राहकों की नाराजगी देखते हुए बड़ा यूटर्न लिया है! अब मेट्रो और शहरी ब्रांचों में सेविंग्स अकाउंट के लिए मिनिमम एवरेज बैलेंस की लिमिट ₹50,000 नहीं होगी! नया अपडेट क्या है? आइए जानते हैं! दरअसल, हाल ही में ICICI बैंक ने नया नियम लागू किया था! जिसमें मेट्रो और अर्बन इलाकों के लिए मिनिमम बैलेंस ₹10,000 से सीधे पांच गुना बढ़ाकर ₹50,000 कर दिया गया था। सेमी अर्बन और रूरल के लिए भी लिमिट बढ़ी थी! ICICI Minimum Balance 50000 बैंक का मकसद था शायद हाई वैल्यू कस्टमर्स को टारगेट करना! लेकिन यह कदम उल्टा पड़ गया! सोशल मीडिया पर लोगों ने इसकी कड़ी निंदा की! एक्सपर्ट्स ने इसे एंटी कस्टमर बताया और आखिरकार बैंक को पीछे हटना पड़ा! नए बदलाव के बाद मेट्रो और अर्बन इलाकों में ₹15,000 का मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना होगा! सेमी अर्बन इलाकों में ₹7,500, रूरल इलाकों में ₹2,500 का मिनिमम बैलेंस रूल माना जाएगा! ICICI Bank ने Minimum Balance घटाया! अब सिर्फ इतने रुपए रखने होंगे बैंक का कहना है! कि यह बदलाव ग्राहकों की जरूरत और सुविधा को देखते हुए किए गए हैं! साथ ही यह भी जान लीजिए सैलरी अकाउंट्स, सीनियर सिटीजंस, पेंशनर्स, जनधन अकाउंट्स, बीएसबीडीए, स्पेशल नीड्स अकाउंट्स और 1200 चुनिंदा संस्थानों के स्टूडेंट्स इन सभी को मिनिमम बैलेंस रूल से पूरी तरह से छूट मिलेगी! अगर आपका खाता छूट वाली लिस्ट में नहीं आता और आप तय मिनिमम बैलेंस नहीं रखते तो पेनल्टी लगेगी! कमी का 6% या ₹500 इनमें से जो कम होगा वही चार्ज लगेगा! जैसे मान लीजिए अगर आप मेट्रो इलाके में रहते हैं और आपके खाते में ₹15,000 का मिनिमम बैलेंस होना जरूरी है! लेकिन खाते में है! ₹10,000 तो कमी हुई ₹5,000 की। इसका 6% हुआ ₹300। अब 300 और 500 में से जो भी कम होगा यानी ₹300 तो यह आपका फाइन होगा! ऐसे में अब ICICI बैंक का यह नया फैसला लाखों ग्राहकों को हल्की राहत जरूर देगा! यह भी देखें: https://allsarkarischeme.com/jeevika-loan-yojana-2025-apply-online/

ICICI Minimum Balance 50000 ICICI Bank ने Minimum Balance घटाया! अब सिर्फ इतने रुपए रखने होंगे

ICICI Minimum Balance 50000: ICICI बैंक ने मिनिमम बैलेंस रूल फिर से बदल दिया है! बैंक ने अपने ग्राहकों की नाराजगी देखते हुए बड़ा ...