---Advertisement---

SBI Student Loan Scheme: स्टूडेंट्स के लिए Education Loan की पूरी जानकारी

By Allsarkarischeme

Published on:

Follow Us
SBI Student Loan Scheme
---Advertisement---

SBI Student Loan Scheme: SBI Bank की लोन स्कीम नई नहीं है पहले से ही छात्र बैंक से लोन लेते आ रहे है, लेकिन अब SBI बैंक ने लोन देने के प्रोसेस को आसान कर दिया है अब सभी छात्र अपनी अच्छी एजुकेशन के लिए आसानी से लोन ले सकते हैं, अगर आप BTECH, BCOM , MBBS या IIT करना चाहते है और पढाई करने के लिए फीस के पैसे आपके पास नहीं है और आपकी फॅमिली भी आर्थिक रूप से कमजोर हैं, तो यह योजना आपके लिए हैं,

आप SBI Student Loan Scheme के तहत अपने पढाई के लिए लोन ले सकते हैं और अपने सपने को साकार कर सकते हैं, SBI Bank भारत में पढ़ने वाले छात्रों के लिए लोन देती है और विदेश में पढाई करने बाले छात्रों के लिए भी लोन देती हैं, अगर आपको SBI Student Loan Scheme के बारे मे पूरी जानकारी प्राप्त करना हैं, जैसे की SBI Student Loan Scheme क्या हैं? कितना लोन ले सकते हैं? कितने समय के लिए ले सकते हैं? कितना ब्याज देना होगा? और क्या पैसे सभी बैंक को एक बार में देने होते है यह सभी जानकारी आपको इस लेख में पढ़ने को मिलेगी तो पढ़ना शुरू कीजिए।

SBI Student Loan Scheme क्या है?

SBI Student Loan Scheme एक योजना है छात्रों की मदद करने के लिए, जिसके तहत छात्र अपनी पढाई को पूरी कर सकते हैं, जो छात्र आर्थिक रूप से कमजोर है और हाई लेवल की पढाई नहीं कर पाते है फीस के पैसे न होने के कारण इस समस्या को दूर करने के लिए SBI बैंक ने Student Loan Scheme को चालु क्या हैं, इस स्कीम के तहत लोन लेने के लिए आपको बैंक में कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं है, आप बिना गिरवी रखे लोन ले सकते हैं लेकिन कुछ मामलो में आपको सिक्योरिटी देनी पढ़ सकती हैं, तब लोन मिलेगा तो लोन के बारे में और जानकारी प्राप्त करने के लिए आप आगे पढ़िए।

कौन ले सकता है SBI Student Loan योग्यता और पात्रता क्या चाहिए?

SBI Student Loan वह छात्र ले सकते है जिनका Admission IIT College में, MBBS College में, BTECH College में हो चूका हैं, जिसका एडमिशन हो चूका है वह छात्र लोन ले सकते हैं, लोन लेने के लिए आपके माता पिता का और आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड का होना अनिवार्य है आपका भारीतय नागरिक होना जरुरी है तो आप SBI Student Loan ले सकते हैं, SBI Student Loan लेने के लिए किसी भी कॉलेज के अड्मिशन एग्जाम को पास करना जरूरी हैं,

अगर आप एड्मिशन के लिए Neet जैसे एक्साम को पास कर लेते है तो आप बैंक से आसानी से लोन ले सकते हैं, अब चलिए पहले SBI बैंक से Student Loan लेने के फायदे जानते हैं,

SBI Student Loan Scheme के फायदे

अगर आप SBI बैंक से Student Loan लेते है तो आपको यह फायदे मिलेंगे जो लिस्ट में लिखे हैं,

  • SBI बैंक Student Loan पर Interest Rate कम लगाता हैं
  • बिना सिक्योरिटी के आप sbi बैंक से लोन ले सकते हैं
  • पढ़ाई पूरी होने तक और नौकरी लगने तक लोन को चुकाने का समय मिलता हैं,
  • SBI Bank से लोन लेने के बाद आप EMI के माध्यम से लोन को चुका सकते हैं
  • Loan का पैसा आपके पास एक बार में है तो एक बार में भी जमा कर सकते है,
  • Loan बिना डाउन पेमेंट के ले सकते हैं, यह सब फायदे SBI Student Loan लेने पर मिलते हैं,

SBI Student Loan लेने लिए जरूरी Documents 

SBI Bank से लोन लेने के लिए आपको यह डॉक्यूमेंट देने होंगे,

  • आपका और आपके माता पिता का आधार कार्ड और पैन कार्ड
  • आपका आय जाती, निवास, स्थाई प्रमाण पत्र यह भी होने चाहिए,
  • माता पिता का पहचान पत्र, तथा राशन कार्ड भी मांग सकते हैं
  • घर का बिजली बिल का रसीद
  • किसी भी बैंक में खाते की पासबुक होनी चाहिए
  • जिस डिग्री के लिए आप लोन ले रहे है उसकी फीस रसीद होनी चाहिए,
  • आपकी 10th, 12th कक्षा की मार्कशीट भी चाहिए,

क्या पढ़ाई के बाद लोन का पैसे एक बार में बैंक को देना होता हैं? 

अगर आप ऐसी डिग्री करने के लिए लोन लेते है जिसको पूरा होने में 4 साल का समय लगेगा तो बैंक आपको 4 साल तक लोन को चुकाने के लिए नहीं कहता हैं, और पढ़ाई पूरी होने के बाद एकदम आपकी नौकरी नहीं लग जाती इसके लिए बैंक आपको एक साल का समय और देगा, लेकिन आपका सवाल है क्या पैसे सभी एक बार में जमा करने होते है तो नहीं आपकी नौकरी लगने के बाद आप किश्त के रूप में पैसे बैंक के चुका सकते हैं, बैंक लोन का पैसे चुकाने के लिए 8 से 10 साल का आपको समय देता हैं,

SBI Student Loan कैसे अप्लाई करें? 

अगर आप SBI बैंक से लोन लेने के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आप सबसे अच्छा है ऑफलाइन अप्लाई करें, ऑफलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया को आप यहाँ पढ़ सकते हैं,

  • सभी दस्तावेज को जमा करें
  • SBI bank की ब्रांच में विजिट करें
  • पढ़ाई के लिए लोन लेने के लिए कॉलेज की फीस रसीद को दिखाई और कॉपी सबमिट करें,
  • इसके बाद आपका लोन बैंक से अप्लाई किया जाएगा और आपके सभी दस्तावेज का सत्यापन होने के बाद आपको लोन मिलेगा,

अगर आप पढाई के लिए लोन लेते है दोस्तों तो आपको बैंक पैसे नहीं देगी, बैंक सीधे आपके कॉलेज में फीस जमा करेगी, बैंक चेक से फीस जमा कर सकती हैं और सीधे बैंक के अकाउंट नंबर में NFT से भी पैसे भेज सकती हैं.,

निष्कर्ष

इस लेख में SBI Student Loan Scheme की जानकारी को लिखा है, sbi बैंक से लोन लेने के बाद आप पढाई कर सकते हैं, और लोन एक लाख से लेकर एक करोड़ तक ले सकते हैं, लोन लेने के लिए आपको अपने माता पिता को गारंटर बनाना होगा, लोन लेकर पढाई पूरी करने के बाद पैसे बैंक को चूका सकते है, इस लेख में SBI Student Loan Scheme की पूरी जानकारी दी है उम्मीद करता हु जानकारी आपको पसंद आई होगी कुछ पूछना है तो आप कमेंट कर सकते है,

FAQ – Frequently Asked Questions

यहाँ पर लोन से जुड़े जरुरी सवालों के जवाब लिखे है इन्हे जरूर पढ़ें,

प्रश्न – SBI Student Loan Scheme के तहत लोन चुकाने का समय कितना मिलता हैं?

जब तक आपकी पढाई पूरी न हो जाती तब तक बैंक से लोन को चुकाने का समय मिलता है नौकरी न लगने पर आप लोन को चुकाने का समय और बढ़ा सकते हैं,

प्रश्न – लोन का ब्याज कितना रहता हैं 

SBI Student Loan का ब्याज आमतौर पर 8 से 12 % के बीच में रहता हैं, अगर आप अधिक समय में लोन को चुकता करेंगे तो अधिक ब्याज देना होगा, कम समय में कम ब्याज लगता हैं, और कितना ब्याज लगेगा यह आपके सिबिल स्कोर पर भी निर्भर करता हैं,

प्रश्न – क्या SBI Student Loan लेने के लिए कुछ गिरवी रखना होगा?

अगर आप भारत में नार्मल पढाई करने के लिए 3 से 4 लाख का लोन लेते है तब आपको सिक्योरिटी के लिए बैंक में कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं है, लेकिन आप बैंक से विदेश में पढाई करने के लिए 50 लाख से अधिक का लोन लेंगे तब आपको गिरवी रखना होगा, आप गोल्ड गिरवी रख सकते हैं, FD या कोई प्रॉपर्टी गिरवी रख सकते हैं,

प्रश्न – SBI Bank से पढाई के लिए कितना लोन ले सकते हैं?

SBI Bank से पढाई के लिए आप एक लाख से लेकर डेढ़ करोड़ तक का लोन ले सकते हैं लेकिन बढ़ा लोन लेने के लिए आपको बैंक को कुछ न कुछ गिरवी रखना होगा तो आप एक करोड़ तक का लोन ले सकते हैं,

---Advertisement---

Leave a Comment