Pm Kisan Ka Status Kaise Check Kare: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार की किसानों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण पहल है! सभी किसानों को जिसके तहत हर साल 6000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है! तीन किस्तों में यह राशि सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है! लेकिन बहुत सारे किसानों को कई बार यह जानने में परेशानी होती है! कि अगली किस्त उनकी उनके खाते में आई है या नहीं आई है!
Pm Kisan Ka Status Kaise Check Kare
तो किस प्रकार से किसान भाई यह चेक कर सकते हैं! कि अगली किस्त का पैसा उनके बैंक खाते में आया है या नहीं आया है! आप सभी को आज किस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं! कि आप सभी आधार कार्ड से पीएम किसान का स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं! आप यह कैसे पता कर सकते हैं! कि आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा मिला है या नहीं मिला है तो जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा ध्यान पूर्वक देखें तभी आपको कंप्लीट जानकारी मिल पाएगी!
अपने Mobile के माध्यम से आप सभी पीएम किसान के लाभार्थी आसान प्रक्रिया से Aadhar Card से Pm Kisan Status Check कर सकते हैं! आधार से Pm Kisan Status Check करने की प्रक्रिया को सरकार ने बहुत ही सरल बना दिया है! आपके पास अगर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है! आप तब भी अपने आधार नंबर या मोबाइल नंबर का उपयोग करके पीएम किसान स्टेटस चेक कर सकते हैं! पूरी तरह से यह प्रक्रिया ऑनलाइन है! आपको इसके लिए कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ता है!
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2025
आपको बता दे! सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 24 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की गई थी! छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है! जिससे कि वह सभी किसान अपनी कृषि और घरेलू जरूरत को पूरा कर सके! पात्र किसानों को योजना के तहत सालाना ₹6000 तीन बराबर किस्तों में दिए जाते हैं!
इस सहायता राशि को प्राप्त करने के लिए किसानों को ही केवाईसी और आधार लिंक करवाना अनिवार्य है! आप भी अगर आपने अभी तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है! तो किस्त आपकी रुक सकती है! इसलिए आधार कार्ड से पीएम किसान स्टेटस चेक करना बहुत ही जरूरी है!
लाखों किसानों को इस योजना ने लाभ पहुंचाया है! लेकिन कई बार ऐसा होता है! कि तकनीकी समस्याओं या फिर गलत जानकारी के कारण किस्त का भुगतान नहीं हो पता है! तो इसके लिए यह सुनिश्चित कर सकते हैं! कि आपका जो आधार नंबर है, बैंक खाता और ई केवाईसी है वह सही होना चाहिए!
Status चेक करना क्यों है जरूरी
आधार कार्ड से पीएम किसान स्टेटस चेक करना इसलिए जरूरी है! क्योंकि बहुत सारे किसान ऐसे हैं जिनको कई बार विभिन्न कारणों की वजह से किस्त का पैसा नहीं मिल पाता है! जैसे आपका आधार नंबर बैंक खाते से लिंक नहीं है! या फिर आपने ई केवाईसी नहीं करवाई है! तो किस्त आपकी अटक सकती है हाल ही में 20वीं किस्त जो है! सरकार द्वारा 2 अगस्त 2025 को किसानों को 20वीं किस्त दी गई है!
तो अगर आपको किस्त नहीं मिली है! तो आप सभी जो है! आधार नंबर बैंक खाते से लिंक करवाने ई-केवाईसी करवा ले! सभी जानकारी सही करवा लें! जिससे आपको भी इस योजना का लाभ मिल सके! नियमित स्टेटस चेक करने से इसके अलावा आप यह भी सुनिश्चित कर सकते हैं! कि आपका लाभार्थी सूची में नाम है या नहीं है! कोई अगर गलती है! तो कैसे आप उसको सही करवा पाएंगे! गलत बैंक खाता नंबर आधार लिंकिंग में कमी यह समय रहते आप सुधार करवा सकते हैं!
Aadhar Card Se PM Kisan Status Check Kaise Kare 2025
अगर आप भी पीएम किसान स्टेटस आधार से चेक करना चाहते हैं! तो आप सभी यहां पर बताए गए प्रक्रिया को फॉलो कर बड़ी ही आसानी से आधार कार्ड से पीएम किसान स्टेटस चेक कर सकते हैं! प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से है!
- आपको सबसे पहले इस आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा!
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद Home Page आप सभी के सामने खुलकर आ जाएगा!
- आपको Home Page पर पहुँचने के बाद Farmer Corner के Section में जाना होगा!
- इसके बाद Farmer Corner में Know Your Registration No. के ऑप्शन पर क्लिक करना है!
- आप सभी के सामने एक New Page Open होकर आ जाएगा! आपको जहां Search By में Aadhar Number सेलेक्ट करना है!
- अपना 12 अंकों का आधार नंबर वहां आपको दर्ज करना है! फिर कैप्चा कोड भरना है! फिर Get Mobile OTP के Option पर क्लिक करें!
- आपका रजिस्ट्रेशन नंबर अब आपको दिखाई देगा! इसको नोट करें!
- फिर आपको होम पेज पर दोबारा वापस आ जाना है! फिर आपको Know Your Status का क्लिक करना है!
- रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना है! आपको पिछले स्टेप में जो मिला था! आपके सामने स्क्रीन पर दिखाई देने वाले कैप्चा कोड भरना है! Get OTP पर क्लिक करना है!
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा! जिसे आप दर्ज करना है! आपका पीएम किसान स्टेटस इसके बाद दिखाई देगा!
- स्टेटस में अपने निम्नलिखित जानकारी देख पाएंगे! Land Seeding, e-KYC Status, Aadhar Seeding With Bank Account तीनों में अगर Yes लिखा है!
- तो इसका मतलब कि आपकी अगली किस्त जैसे की 21वीं किस्त है! खाते में आते समय पर आ जाएगी!
- अगर कहीं No दिख रहा है! तो आपको तुरंत ही इसको सुधार करना होगा!
यह भी देखें: https://allsarkarischeme.com/pan-card-latest-update/