Maiya Samman Yojana 6th Installment 2025: मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के अंतर्गत छठी क़िस्त का एक बहुत ही बड़ी आदेश जारी हो चुका है! 15 जनवरी को आपके बैंक खाता में छठी किस्त का राशि मिलना था! लेकिन नहीं मिला इसका क्या कारण है! और आपके बैंक खाता में कब पैसे आएगा! आपको बता दें! कि झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा एक नया आदेश जारी हो गया है! कि आप सभी को 25 जनवरी तक मिलेगा! मईया सम्मान योजना का छठी किस्त राशि 15 जनवरी को क्यों नहीं मिला!
आपको बता दें! कि मईया सम्मान योजना की आधिकारिक वेबसाइट का अपडेट चल रहा है! वेबसाइट में बहुत काम हो रहा है! जैसा कि मैं आपको बता दें!मईया सम्मान योजना का नया वेबसाइट को लॉन्च कर दिया है! और वह नया वेबसाइट को अभी भी अपग्रेड किया जा रहा है! अभी भी उसमें काम चल रहा है जिस वजह से सर्वर का प्रॉब्लम की वजह से 15 जनवरी को आपके बैंक खाता में ₹2500 को पैसे मिलने की बात सामने आ रही है! और यह भी बताया जा रहा है कि 25 जनवरी को एक साथ आपको ₹5000 और कौन से महिलाओं को केवल रु2500 मिलेंगे!
Maiya Samman Yojana 6th Installment
मईया सम्मान योजना का छठी किस्त की राशि को लेकर एक बड़ी अपडेट आ गई है! आपको बता दें! कि मईया सम्मान योजना का जो वेबसाइट लॉन्च कर दिया गया है! इस वेबसाइट में प्रॉब्लम की वजह से 15 जनवरी को आपको पैसे नहीं भेजा जा सका! और अब आपके बैंक खाता में में पैसे 25 जनवरी तक भेज दी जाएगी! मईया सम्मान योजना का वेबसाइट में जाने के लिए सर्च करें! mmmsy.jharkhand.gov.in जो पहले वेबसाइट था! वही वेबसाइट है! लेकिन इस वेबसाइट में थोड़ा सा अपग्रेड कर दिया गया है! मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना का जो कि एकदम नया डिजाइन दे दिया गया है!
आपके बैंक खाता में जनवरी महीने में ₹5000 दो बार आपको दिया जाएगा! ₹2500 मिलेंगे वो आपको जनवरी वाला पैसा मिलेगा! जिनको 2500 अभी तक नहीं मिला है! उनको रु2500- रु2500 मतलब रु5000 25 तारीख तक भेजा जाएगा! मईया सम्मान योजना की जनवरी की राशि 25 तक खाते में जाएगी! साफ-साफ लिखा हुआ है! जनवरी की राशि 25 तक आपके बैंक खाता में जाएगा! मतलब 25 जनवरी तक आपके बैंक खाता में ये पैसे भेजा जाएगा!
रु5000 किन महिलाओं को मिलेगा
मईया सम्मान योजना की जनवरी माह की राशि 20 से 25 तारीख तक लाभुकों के खाते में भेजी जाएगी! 20 जनवरी से लेकर 25 जनवरी तक आपके बैंक खाता में भेजा जाएगा! किसी भी दिन जैसे वेबसाइट में काम पूरा हो जाता है! आपके बैंक खाता में पैसे ट्रांसफर कर दिया जाएगा! इस पैसे को जो आपके बैंक खाता में 2500 भेजा जाएगा! जो 2500 एक बार भेजा गया! फिर 2500 मतलब 5000 जो आपको जिनको नहीं मिला है! उनको 5000 दिया जाएगा! और जिनको 2500 मिल गया! उनको एक बार फिर से 2500 दिया जाएगा!
मंईयां सम्मान योजना 2500 कब मिलेगा
मईया सम्मान योजना का पैसा आप सभी के खाते में कब आने वाला है! जैसा कि आप सभी को बता दें कि मईया सम्मान योजना के तहत अब तक पांचवी किस्त का पैसा जारी कर दिया गया है! जो की 6 जनवरी को मईया सम्मान योजना के तहत पांचवी किस्त जारी कर दी गई है! अब अगली किस्त 6वीं किस्त का मिलने का महिलाओं को बेसब्री से इंतजार है! तो मईया सम्मान योजना के तहत मिलने वाली छठी किस्त का पैसा महिलाओं के बैंक खाते में 25 जनवरी तक आ जाएगा!
अपनी बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति करके जिससे महिलाएं सशक्त बन सकती हैं! पांच किस्त महिलाओं के बैंक खाते में जमा कर दी गई है! जिसमें अब 6 जनवरी को पांचवी किस्त जारी कर दी गई है! और 6वीं किस्त जो है महिलाओं के खाते में आने वाली है! जो की 25 जनवरी तक महिलाओं के खाते में आ जाएगी! जिन महिलाओं को पहले ₹2500 पांचवी किस्त नहीं मिली है! उन महिलाओं को एक साथ रु2500 रु2500 करके यानी ₹5000 एक साथ पांचवी और छठी किस्त मिलने वाली है!
कब आएगी मईया सम्मान योजना की 6वीं किस्त
आपको बता दें! 57 लाख महिलाओं को महिला सम्मान योजना के तहत 5 किस्तों का लाभ मिल गया है! ₹2500 पांचवी किस्त में महिलाओं को मिले हैं! जो कि पहले चार किस्त जो है! मईया सम्मान योजना के तहत वह ₹1000 की प्राप्त हुई थी! दिसंबर में मईया सम्मान योजना की राशि में बढ़ोतरी हुई है! जिससे अब मईया सम्मान योजना के तहत ₹2500 की राशि मिलने लगी है! तो मईया सम्मान योजना के तहत अब छठी किस्त भी आपको ₹2500 की मिलने वाली है! Maiya Samman Yojana 6th Installment 2025 सभी महिला सम्मान योजना के तहत लाभुकों के बैंक खाते में2500 की छठी किस्त 25 जनवरी तक बैंक खाते में आ जाएगी!
सिर्फ इन महिलाओं को मिलेगा रु2500
राज्य सरकार द्वारा मईया सम्मान योजना के अंतर्गत मासिक सहायता राशि का आवंटन किया जाता है! महिलाओं को बैंक खाते में आधार कार्ड लिंक करवाना जिसके लिए जरूरी है! सरकार योजना के किस्त की राशि को डीबीटी के माध्यम से जमा करेगी! महिलाओं से अपील की गई है! कि सभी महिलाएं अपना बैंक खाता आधार कार्ड को जुड़ा ले! डीबीटी प्रणाली जो है सक्रिय करवा ले! महिलाओं के बैंक खाते में जब डीबीटी सक्रिय होगी! तभी मईया सम्मान योजना के तहत मिलने वाली छठी किस्त का पैसा जो है! महिलाओं के खाते में समय पर जमा हो पाएगी!
Maiya Samman Yojana 6th Installment 2025 Check Kaise Kare
- आपको मईया सम्मान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर सबसे पहले आ जाना है
- होम पेज पर आने के बाद आपके लॉगिन आईडी और पासवर्ड से पोर्टल में लॉगिन करना है!
- लोगिन करने के बाद आप एक नए पेज पर आ जाएंगे!
- जहां पर आपको ”आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है!
- यहां आपको आवेदन संख्या या मोबाइल नंबर दर्ज करके प्रदर्शित कैप्चा कोड को इंटर करके ”ओटीपी प्राप्त करें” वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है!
- आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा! जिसे दिए गए स्थान पर सत्यापित करके भुगतान की स्थिति का पता कर सकते हैं!
- जिसमें आपको मैया सम्मान योजना की छठी किस्त का पूरा स्टेटस देखने को मिल जाएगा!
बैंक शाखा जाकर
अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाएं! जहां अपने बैंक खाता खुलवाया है! वहां पर बैंक पासबुक को प्रिंट करवा! बैंक पासबुक प्रिंट करवाने के बाद आप सभी को उसमें पता चल पाएगा! कि आपका मईया सम्मान योजना के तहत किस्त का पैसा मिला है! या नहीं मिला है! इस माध्यम से भी आप सभी बड़ी आसानी से चेक कर पाएंगे! मैया सम्मान योजना के तहत मिलने वाली राशि आपके खाते में आई है! या नहीं आई है!
यह भी देखें: https://allsarkarischeme.com/mukhymantri-tractor-vitran-yojana/