---Advertisement---

Cyber cafe work Price List: किस काम को करने के कितने पसे चार्ज करना हैं यहाँ जाने New List

By Allsarkarischeme

Published on:

Follow Us
Cyber cafe work Price List
---Advertisement---

Cyber cafe work Price List: अगर आप साइबर cafe चलाना चाहते हैं और पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए और 12वीं कक्षा तक आपकी परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए, तो आप अपना खुद का सेवा केंद्र खोल सकते हैं, और अनेक प्रकार के काम कर सकते हैं,

पैसे कमा सकते हैं जैसे की फोटो कॉपी करके दे सकते हैं, टिकट बुक कर सकते हैं, फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं, पासपोर्ट बनाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं, आधार कार्ड बना कर दे सकते हैं, प्रिंट करके दे सकते हैं पैन कार्ड डाउनलोड करके दे सकते हैं यह सभी काम सेवा केंद्र पर किए जाते हैं,

आप लोगों को पैसे निकाल कर भी दे सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं इस आर्टिकल में हम बात करेंगे की सेवा केंद्र पर किए जाने वाले काम को कितने रुपए में किया जाता है, जैसे की फोटो कितने रुपए में खींचे जाते हैं, फोटोकॉपी कितने रुपए में की जाती है, प्रिंट कितने रुपए में निकाल कर दी जाती है, यह सभी कामों पर हम बात करने वाले हैं, अगर आप सेवा केंद्र चलाते हैं या शुरू करने वाले हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है, आप इसे अंत तक अवश्य पड़े।

Cyber cafe work Price List सेवा केंद्र पर किए जाने वाले काम की कीमत

आपकी सेवा केंद्र है तो यह जानना आपके लिए जरुरी है, की कौन से काम को करने पर कितने रूपय लेना चाहिए, जैसे की फोटो कॉपी करने के कितने पैसे लेना चाहिए, फोटो खींचने पर कितने पैसे लेना चाहिए और पैसे निकाल कर देने में कितने पैसे लेने चाहिए,

Photo Copyफोटो कॉपी एक फोटो कॉपी के 3 रूपए से 5 रूपए तक ले सकते हैं,
PDF File या Image Print करनाअगर मोबाइल से आप एक pdf फाइल प्रिंट करके देते है तो 10 रूपए लेना चाहिए एक pdf के
Ticket Online Book करनाटिकट बुक करने के बाद 50 रूपए चार्ज कर सकते हैं
Passport बनाने के लिए Apply करनापासपोर्ट में भी आप 100 तक की फीस बढाकर चार्ज कर सकते हैं,
Adhaar card Download आधार कार्ड डाउनलोड करके सिर्फ सादा पेज पर देते है तब 10 रूपए लेकिन प्रिंट करके लेमिनेशन करके देते है तब 50 रूपए लेना हैं,
Colour Printoutकलर प्रिंटआउट करके देने पर 5 से 10 रूपए आपको लेना हैं
Passport Size Photoअगर आप फोटो भी खींच कर देते हैं तब 4 फोटो के 20 से 25 रूपए चार्ज कर सकते हैं
Card पर Lamination करना अगर किसी कार्ड पर आप लेमिनेशन करके देते है तो आप 50 से 100 रूपए तक ले सकते हैं
Pan card downloadपैन कार्ड डाउनलोड करने के 20 से 40 रूपए तक चार्ज कर सकते हैं
Voter id Card downloadवोटर id card डाउनलोड करने के बाद 50 से 100 रूपए ले सकते हैं
Ration card downloadराशन कार्ड को डाउनलोड करके देने के 50 से 100 रूपए चार्ज कर सकते हैं
Driving license applyड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने के लिए आप 100 से 150 तक अपनी फीस चार्ज कर सकते हैं
Bank account open करनाबैंक अकाउंट ओपन करने पर 100 रूपए ले सकते हैं एक बैंक अकॉउंट के
Adhar card में update करके देनाआधार कार्ड में अपडेट करने के पैसे आप 50 से 100 रूपए के बीच में चार्ज कर सकते हैं
Adhar card से bank seeding करनाआधार कार्ड से बैंक सीडिंग करके देते है तब 50 से 100 रूपए लेना है
Money Transectionपैसे निकाल कर देते है या बैंक में जमा करते है तो आपको हजार रूपए पर 10 रूपए के हिसाब से चार्ज करना हैं
Resume या cv बनाकर देनाअगर आपको resume बनाकर देना है तब 150 से 500 रूपए तक चार्ज कर सकते हैं
Prdhan mantri awas yojana apply करनाप्रधान मंत्री आवास योजना अप्लाई करने की आप 200 से 400 रूपए तक फीस ले सकते हैं,
Exam form applyएग्जाम फॉर्म अप्लाई करने के एग्जाम के हिसाब से पैसे ले सकते हैं
Applicatin writing करके देनाएप्लीकेशन राइटिंग करके देने के आप 50 से 100 रूपए तक चार्ज कर सकते हैं,

अगर आप बिजली का बिल जमा भी करते है तो आपको एक हजार के बिल पर 10 रूपए लेना है 2000 की बिल पर आपको 20 रूपए लेना हैं, 10 हजार के बिल पर आपको 100 रूपए चार्ज करना हैं,

अंतिम शब्द

जन सेवा केंद्र के पैसे आपके क्षेत्र के हिसाब से भी तय होते हैं अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में अपना काम कर रहे हैं, तो वहां पर कम पैसे लोगों से लिए जाते हैं लेकिन शहरी क्षेत्र में फोटो कॉपी के आधार अपडेट करने के पासपोर्ट बनाने के टिकट बुक करने के अधिक पैसे आप चार्ज कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हमने जरूरी कामों के प्राइस बता दिए हैं जो हमेशा चलते हैं यदि किसी विशेष टॉपिक पर आपको जानकारी चाहिए तो कमेंट में लेकर हमसे पूछ सकते हैं, आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद इस आर्टिकल को अपने खुद व्यक्ति के पास जरूर भेजें जो साइबर कैफे वर्क प्राइस जानना चाहता हो।

Home Page

---Advertisement---

Leave a Comment