---Advertisement---

Bima Sakhi Yojana Apply Online 2025 – पात्रता, दस्तावेज, फायदे, आवेदन करने का तरीका

By Allsarkarischeme

Updated on:

Follow Us
Bima Sakhi Yojana Apply Online 2025 -
---Advertisement---

bima sakhi yojana apply online 2025: भारत में महिलाओं के लिए नई – नई योजनाए चलाई जा रही है जिसमे से एक है Bima Sakhi Yojana इस योजना का इस्तेमाल करके महिलाए अपने घर से काम कर सकती है और पैसे कमा सकती हैं अगर आप Bima Sakhi Yojana में आवेदन करना चाहते है,

पहले इस लेख को पूरा पढ़ ले जाने Bima Sakhi Yojana किसके लिए है, कौन आवेदन कर सकता हैं, आवेदन कैसे कर सकते हैं, आवेदन करने के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए, Bima Sakhi Yojana के फायदे क्या है सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में जाने,

Read More – Mahila Rojgar Yojana Ka Paisa Nahi Aaya To Kya Kare खाते में नहीं आए पैसे तो तुरंत करें यह काम

Bima Sakhi Yojana Kya Hai?

Bima Sakhi Yojana LIC की स्कीम है जिसमे सरकार ने जुड़कर महिलाओ को जोड़ने और खुद जुड़ने का मौका दिया है और पैसे कमाने का अवसर पैदा क्या हैं, बिमा सखी योजना में आवेदन करने के बाद महिला को सरकार 3 साल तक परिक्षण देगी LIC एजेंट कैसे बनाना है और LIC एजेंट बन जाने के बाद महिला पॉलिसी बेच कर पैसे कमा सकती है,

सबसे ख़ास बात इस योजना की यह है की अप्लाई करने के बाद पहले महीने से सैलरी मिलना शुरू हो जाती है पहले साल 7 हजार रूपए प्रति माह मिलते है दूसरे साल 6 हजार तीसरे साल 5 प्रति महा उसके बाद LIC एजेंट बनाकर महिला जितना पॉलिसी बेचेगी उतना अधिक पैसा कमा सकेगी, चलिए इसके और फायदे जानते हैं,

Bima Sakhi Yojana के फायदे

बिमा सखी योजना के निम्न फायदे हैं

  • इसमें आप खुद ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं
  • Bima Sakhi Yojana का लाभ घर से ले सकते हैं
  • अगर आप जॉब करते है उसके साथ में Bima Sakhi Yojana में जुड़ सकते हैं
  • Bima Sakhi Yojana में काम करने के लिए कही जाना नहीं होता है
  • अपने गांव के लोगो को ही जोड़ना होता हैं
  • Bima Sakhi Yojana का पैसा सीधे आपके खाते में प्राप्त होता हैं
  • Bima Sakhi Yojana में अप्लाई करने के बाद पहल आपको Traning दी जाती हैं,

पात्रता क्या हैं ?

  • Bima Sakhi Yojana में जुड़ने के लिए आवेदन करने के लिए आपकी
  • न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए
  • अधिकतम आयु 70 वर्ष होनी चाहिए
  • कम से कम 10 वि कक्षा पास होने चाहिए
  • आपके पास मार्कशीट होनी चाहिए
  • आप पहले से किसी सरकारी विभाग में कार्यरत नहीं होने चाहिए

दस्तावेज कौन कौन से चाहिए ?

Bima Sakhi Yojana में बहुत कम दस्तावेज के सात आप Apply कर सकते हैं

  • आपका आधार कार्ड होना चाहिए
  • पैन कार्ड भी होना चाहिए
  • आपकी 10वि कक्षा की मार्कशीट होनी चाहिए
  • निवास प्रमाण पात्र जाती प्रमाण पत्र भी चाहिए
  • आपका मोबाइल नंबर ईमेल आईडी भी चाहिए
  • और वजीफा का पैसा प्राप्त करने के लिए बैंक अकाउंट पासबुक भी चाहिए,

Bima Sakhi Yojana Apply Online 2025 – आवेदन करने का तरीका

  • LIC की आधिकारिक वेबसाइट (https://licindia.in/lic-s-bima-sakhi?) पर जाएँ
  • वेबसाइट पर पहली बार पॉपअप दिखाई देगा चयनित करके भाषा को चुने
  • https://licindia.in/lic-s-bima-sakhi? इस पेज पर आने के बाद इसे स्क्रॉल करे
  • Click Here For Bima sakhi सबसे नीचे बटन मिलेगा इसपर क्लिक करे
  • अब Bima sakhi आवेदन फॉर्म खुलेगा इसे भरे
  • Name,   Gender, Nationality, Date Of Birth,   Enter Mobile Number, Enter Email Id, Enter Address, Pin Code, यह सभी जानकारी को दर्ज कर दें
  • Are You related to any Agent/Development Officer/Employee/Medical Examiner of LIC of India ? Yes/No :- यहाँ पर NO को सेलेक्ट कर दें
  • Enter Captcha कोड में कोड दर्ज करें और फॉर्म सबमिट करें
  • अगला पेज खुलेगा यहाँ पर अपने शहर को चुने और जरुरी दस्तावेज अपलोड कर दें, सबमिट कर दें आपका आवेदन हो जाएगा।

निष्कर्ष

अगर आप घर पार काम करती हैं या कोई छोटा व्यवसाए चलाती है तो आप Bima Sakhi Yojana Apply कर सकती हैं इस योजना में अप्लाई करने के बाद पहले महीने से ही आपको वजीफा मिलना शुरू हो जाएगा और 3 साल तक आपको कैसे पॉलिसी बेचना है लोगो को कैसे जागरूक करना है,

कैसे बात करना है यह सब सिखाया जाएगा उसके बाद आपको LIC एजेंट घोषित कर दिया जाएगा अब आप जितना अधिक LIC के पॉलिसी को बेचेंगे उतने ही अधिक आपकी कमाई होगा पॉलिसी बेचने पर आपको कमिशन मिलेगा, इस लेख में Bima Sakhi Yojana Apply कैसे करना है और अन्य जानकारी दी है आपने इस लेख को अंत तक पढ़ा है आपको समझ आ गया होगा Bima Sakhi Yojana Apply क्या है इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए धन्यबाद,

FAQS – Bima Sakhi Yojana Apply Online

यहाँ पर Bima Sakhi Yojana से जुड़े जरुरी सवालों के जवाब लिखे हैं आप इसको जरूर पढ़ें,

1 – क्या परुष भी Bima Sakhi Yojana Apply कर सकते हैं ?

उत्तर : नहीं, Bima Sakhi Yojana में सिर्फ महिला ही आवेदन कर सकती हैं,

2 – किस राज्य की महिलाए Bima Sakhi Yojana Apply कर सकती हैं ?

उत्तर : बिमा सखी योजना में भारत की सभी राज्य की महिलाए आवेदन कर सकती हैं,

3 – आवेदन की अंतिम तिथि क्या हैं ?

उत्तर: अंतिम तिथि अभी तक घोषित नहीं की गई है।

---Advertisement---

Leave a Comment