---Advertisement---

Aadhar Card Download Kaise Kare Face se अब बिना OTP के Face दिखा कर आधार कार्ड डाउनलोड ऐसे करे

By Navneet Kumar

Published on:

Follow Us
Aadhar Card Download Kaise Kare Face se अब बिना OTP के Face दिखा कर आधार कार्ड डाउनलोड ऐसे करे
---Advertisement---

Aadhar Card Download Kaise Kare Face se: अगर आप भी अपना आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते है! लेकिन आपके पास मोबाइल नंबर नहीं है! जिससे आप ओटीपी के बिना किसी प्रकार से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं! आपको प्रक्रिया नहीं पता है! तो आप सभी को परेशान होने की वजह से भी जरूरत नहीं है!

क्योंकि आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को हम बताने वाले हैं! कि आप सभी फेस दिखा कर किस प्रकार से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं! बिना ओटीपी से आप फेस से आधार कार्ड किस प्रकार से डाउनलोड कर सकते हैं! इसका आप सभी को कंपलीट प्रोसेस यहां पर बताने वाले हैं!

तो अगर आप भी जानना चाहते हैं! कि आप किस प्रकार से आधार कार्ड बिना ओटीपी के फेस दिखा कर डाउनलोड कर सकते हैं! तो इस आर्टिकल को पूरा ध्यान पूर्वक पढ़ें! तभी आपको कंप्लीट जानकारी मिल जाएगी! कि आप सारी किस प्रकार से आधार कार्ड बिना ओटीपी के डाउनलोड कर सकते हैं!

Aadhar Card Download Kaise Kare Face se

दोस्तों जैसा कि आप सभी को बता दे! कि जब भी हमे आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है! और हमे आधार कार्ड डाउनलोड करना होता है! लेकिन मोबाइल नंबर लिंक होने की वजह से  हमारे मोबाइल नंबर पर ओटीपी नहीं आता है! जिसके कारण हमारा जो आधार कार्ड है वह डाउनलोड नहीं हो पता है! तो अब आप सभी को इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है!

क्योंकि हम यहां पर यह बताने वाले हैं! कि आप सभी बिना ओटीपी पर किस प्रकार से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं! इसका कंपलीट प्रोसेस आपको बिल्कुल यहां पर मिलने वाला है! आप सभी अपना आधार कार्ड फेस से डाउनलोड कर सकते हैं! इसके बाद आपको आधार कार्ड डाउनलोड करने में कोई परेशानी न हो! इसके लिए यहां पर हम स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस आज के इस आर्टिकल में बताने वाले है! 

कभी भी अगर आपको आधार कार्ड की अकस्मात जरूरत पड़ जाए! तो कैसे आप अपने आधार कार्ड को इंटरनेट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हो! यहां पर आपको लेटेस्ट प्रोसेस बताने वाला हूं। जहां पर आपके आधार कार्ड से अगर आपका मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तब भी आप अपने आधार कार्ड की जो कॉपी है इसे डाउनलोड कर पाओगे।

अब बिना OTP के Face दिखा कर आधार कार्ड डाउनलोड ऐसे करे

कभी भी अगर आपको आधार कार्ड की अकस्मात जरूरत पड़ जाए! तो कैसे आप अपने आधार कार्ड को इंटरनेट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हो! यहां पर आपको लेटेस्ट प्रोसेस बताने वाला हूं। जहां पर आपके आधार कार्ड से अगर आपका मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तब भी आप अपने आधार कार्ड की जो कॉपी है इसे डाउनलोड कर पाओगे।

  • इसके लिए सबसे पहले तो आपको Play Store पे आना है!
  • यहां पर आपको आधार की एक नई मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेनी है! जिसके लिए आपको यहां पर सर्च करना है आधार। तो कई सारी एप्लीकेशन आएंगी!
  • इसमें आपको आधार करके एक नई एप्लीकेशन जो दिख रही है! Aadhaar (Beta) करके इसे आपको डाउनलोड कर लेना है!
  • इस एप्लीकेशन के अंदर फेशियल ऑथेंटिकेशन का जो फीचर है! वह ऐड कर दिया गया है! जिसमें कि आपके आधार कार्ड से अगर आपका मोबाइल नंबर लिंक नहीं है! तब भी यहां पर अपने आधार कार्ड की जो कॉपी है डाउनलोड कर सकते हो!
  • एप्लीकेशन को फर्स्ट टाइम आप ओपन करोगे! कुछ यहां पर परमिशन Allow करने के लिए बोला जाएगा जिनको Allow कर देना है!
  • और देन यहां पर नेक्स्ट के टैब पे क्लिक करना है! इस एप्लीकेशन के अंदर कई सारे अन्य भी फीचर मिल जाते हैं!

डिजिटल तरीके से भी आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है

  • जैसे कि डिजिटल तरीके से भी आप अपना जो आधार कार्ड है किसी को शेयर कर सकते हो! और फ्यूचर के अंदर तो यह भी सर्विज आने वाली हैं! कि इसी एप्लीकेशन के जरिए आप अपने आधार से अपना नया मोबाइल नंबर भी अपडेट कर सकते हो!
  • तो यहां पर हमने नेक्स्ट की टैब पे क्लिक किया है! अब यहां पर एंटर आधार नंबर के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे! आई एम रेडी विद माय आधार के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे! अपना जो 12 डिजिट का आधार नंबर है यहां पर हमें दर्ज करना है!
  • और कंटिन्यू के ऑप्शन पे क्लिक करना है! टर्म एंड कंडीशंस को रीड करने के लिए कुछ इस तरीके से स्क्रॉल करना है! आई एग्री की टैब पे क्लिक करना है! प्रोसीड की टैब पे क्लिक करना है!
  • तो अब आप देखोगे कि यहां पर इस एप्लीकेशन के अंदर एक मैसेज आया है! जहां पर बताया जा रहा है! कि इस एप्लीकेशन को आप किस तरीके से यूज़ कर सकते हो! जिसमें कि अगर आपके आधार कार्ड से आपका मोबाइल नंबर लिंक नहीं है या फिर लिंक था वह खो चुका है! तब भी आप यहां पर इस एप्लीकेशन को यूज़ कर सकते हो!
  • लेकिन लिमिटेड सर्विसेज मिलती हैं! लेकिन आधार आपका डाउनलोड हो जाएगा! आधार किसी को आपको शेयर करना है! तभी यह काम कर पाओगे अगर आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है!

Aadhaar Card Bina OTP Ke Kaise Download Karen

  • तो चलिए कैसे आपको डाउनलोड करना है बता देता हूं! इसके लिए प्रोसीड टू सेलेक्ट सिम के ऑप्शन पे क्लिक करना है!
  • अगर किसी की ऐज 18 साल से कम है तो यहां पर एक ऑप्शन दिखेगा! आई एम अंडर 18 का। तो यहां पर इस ऑप्शन पे आपको टिक करना होगा!
  • तो उस केस में आप अपने बच्चों के जो आधार कार्ड है जैसे कि माइनर कोई बच्चे हैं! जिनका आधार कार्ड आपने बनवाया हेड ऑफ फैमिली के माध्यम से बना हुआ है!
  • तो जिन्होंने भी थंब लगाया है! वो भी आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं! किसी भी बच्चे का तो यह भी फैसनालिटी आपको इसके अंदर मिल जाती है! तो चलिए हम प्रोसीड टू सेलेक्ट के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे!

खुद से डाउनलोड करें अपना आधार कार्ड

  • हम खुद का अपना आधार कार्ड डाउनलोड करने वाले हैं! तो यहां पर यस के टैब पे क्लिक करेंगे! अब हमारे सामने सिम सेलेक्शन का एक ऑप्शन आएगा! अब यहां पर सिम सेलेक्शन को लेकर के कुछ लोगों के सवाल आ सकते हैं! कि सिम सेलेक्शन तो यानी कि हमारे आधार कार्ड से सिम लिंक होना चाहिए तभी हो पाएगा? नहीं दोस्तों!
  • कोई दूसरा भी घर का मोबाइल नंबर है! आपके आधार कार्ड से लिंक नहीं है तब भी उस नंबर को यूज़ करके आप आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हो!
  • तो यानी कि सिम तो कोई ना कोई होना चाहिए! आपके फोन के अंदर क्योंकि आप किसी का आधार कार्ड डाउनलोड कर रहे हो! तो इसलिए जरूरी है! तो यहां पर जो भी सिम आप देना चाहते हो इस तरीके से सिलेक्शन करना है!
  • अगर दो सिम वाला है तो दो सिम यहां पर दिखेंगे! अब इसके बाद में एक ऑटोमेटिक मैसेज सेंड होगा यह जो सिम है! इसको वेरीफाई करने के लिए कि कौन व्यक्ति आधार को डाउनलोड कर रहा है! बेसिकली आपका जो नंबर है वह जाता है!
  • बाकी कंटिन्यू टू फेस ऑथेंटिकेशन का ऑप्शन आएगा! जिस पे आपको क्लिक करना है। अब यहां पर इस एप्लीकेशन के अंदर आपको अपना जो चेहरा है! वह स्कैन करना है! अभी एआई फीचर इस एप्लीकेशन के अंदर आ चुका है!

चेहरा दिखाकर आधार कार्ड डाउनलोड

  • जिसमें कि चेहरे के माध्यम से आपका स्कैनिंग हो जाएगा! पता लग जाएगा गवर्नमेंट को आप ही हो और आपका जो आधार कार्ड है आपको मिल जाएगा!
  • तो यहां पर यह जो सर्कल आया है इस सर्कल के अंदर आपको अपना जो चेहरा है! रखना है और जैसे ही ग्रीन हो जाता है! आपको अपनी जो आंखें हैं एक दो बार ब्लिंक करना है। एक चीज का ध्यान रखना है जब भी आप ऑथेंटिकेशन कर रहे हो!
  • तो कोई भी आपने उस समय सनग्लासेस या फिर फेस मास्क आपने Allow कर रखा हो! कोई कैप ना लगा रखी हो जिससे कि आपका जो ऑथेंटिकेशन है वह हो पाए!
  • तो यहां पर जैसे कि हमने आंखें अपनी ब्लिंक करी हैं!

Download Aadhaar Card

  • तो आप देखोगे कि हमारा जो ऑथेंटिकेशन है वह सक्सेसफुली हो चुका है। ऑथेंटिकेशन होने के बाद में हमें प्रोसीड के टैब पे क्लिक करना है। अब यहां पर एक पिन सेट करने के लिए बोला जाएगा जो कि हम अपने मर्जी का सिक्स डिजिट का एक पिन रख सकते हैं।
  • कंफर्म के सेक्शन में रिपीट हमें पिन एंटर करना है और कंफर्म योर पिन के ऑप्शन पे क्लिक करना है। तो इस तरीके से आप देखोगे कि हमारा जो ऑथेंटिकेशन है वह सक्सेसफुली हो चुका है।
  • आप देखोगे कि यहां पर एक क्वार कोड दिया गया है। ये जो क्यूआर कोड है हम कहीं पर भी शो करके अपना ऑथेंटिकेशन कर सकते हैं। स्कैन करके कोई भी पूरा डाटा आधार कार्ड का ले सकता है।
  • इसी के साथ में जैसे कि फिजिकल आधार कार्ड जैसे कि आपको प्रिंट आउट पीडीएफ के अंदर मिलता है। वो आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करना है वो भी आपको बताऊंगा। लेकिन उससे पहले आप सभी लोग देखोगे कि यहां पर आधार कार्ड का एक प्रीव्यू आ रहा है जो कि बिल्कुल छोटा सा एक वेजिटिंग कार्ड का जैसा दिखता है!

आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें

  • इस पर भी आपके आधार कार्ड की कंप्लीट इनेशन देखने को मिल जाती हैं। यह भी अपने पास में आप स्क्रीनशॉट ले के अपने पास में रख सकते हो। बाकी आधार डाउनलोड कैसे करना है! आपको बता देता हूं!
  • इसके लिए शेयर आईडी के ऑप्शन पे क्लिक करना है। तो जैसे मैंने क्लिक किया है तो कई सारे ऑप्शन आते हैं। जैसे कि यह जो आधार कार्ड है हम तीन तरीके से शेयर कर सकते हैं! एक तो है सेलेक्टिव शेयर!
  • यानी कि कहीं पर आप इंफॉर्मेशन अपनी देना चाहते हो! तो आप लिमिटेड इनेशन अगर आपको शेयर करना है! तो सेलेक्ट कर सकते हो। जैसे कि नाम नहीं देना है, डेट ऑफ़ बर्थ ही देना है तो वो भी इस एप्लीकेशन के जरिए हो जाएगा!

आधार डाउनलोड कर शेयर कर सकते है

  • बाकी कंप्लीट आधार शेयर करना है तो यहां पर ऑप्शन मिल जाएगा! तो पूरा-पूरा आधार आप शेयर कर सकते हो। बाकी आधार कार्ड की पीडीएफ कॉपी अगर आपको डाउनलोड करना है! कहीं पर भी लगाने के लिए तो डाउनलोड आधार का ऑप्शन मिलेगा!
  • तो हम यहां पर डाउनलोड आधार के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे! जैसे हमने क्लिक किया है तो यहां पर बताया जाएगा! कि यह जो आधार कार्ड की कॉपी आप डाउनलोड कर रहे हो इसके अंदर एक पासवर्ड लगा होगा!
  • पासवर्ड और कुछ नहीं आपके अपने नेम के फर्स्ट फोर करैक्टर। इसी के साथ में आपको अपना जो डेट ऑफ़ बर्थ का ईयर है वह आपको यहां पर दर्ज करना होगा! तो कंटिन्यू के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे! आधार की जो कॉपी है आप देखोगे कि फोन के अंदर डाउनलोड हो चुकी है!
  • जैसे हम इसको ओपन करेंगे तो ओपन करने के लिए एक पासवर्ड मांगा जाएगा! जो कि मैंने आपको बताया था! आपको अपने नेम के फर्स्ट फोर लेटर इसी के साथ में डेट ऑफ़ बर्थ आपको दर्ज करना है और सबमिट करना है!
  • तो इस तरीके से आप देखोगे कि आधार हमारा पीडीएफ के अंदर डाउनलोड हो चुका है! यह जो आधार कार्ड है हम कहीं पर भी अगर जरूरत है शेयर कर सकते हैं! इसको प्रिंट करना है तो प्रिंट करके आप कहीं पर भी लगा सकते हो! यह जो आधार कार्ड है पूरा लेटर कहीं पर भी प्रिंट करके लगाओगे ओरिजिनल की तरीके से मान्य होता है!

यह भी देखें: https://allsarkarischeme.com/mahila-rojgar-yojana-ka-paisa-nahi-aaya-to-kya-kare/

Navneet Kumar

I'm Navneet Kumar, a Hindi content writer at allsarkarischeme.com. I enjoy writing information and engaging articles on topics such as latest news, government schemes, admit cards, results, etc. My writing style is simple and easy to understand, ensuring that our readers can absorb the information easily.

---Advertisement---

Leave a Comment