Farmer Id Card Kaise Banaye: आप अगर भारत के निवासी किसान है! खेती करके अपना और अपने परिवार का जीवन यापन चला रहे है! अब सरकार के तरफ से एक बड़ी अहम् जानकारी सभी किसानों के लिए निकलकर आ चुकी है! आप सभी किसान भाइयों को बता दें! कि आप सभी किसानों भाइयों को अगर सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करना है! तो किसानों को किसान पंजीकरण करवाना अनिवार्य कर दिया गया है!
सभी किसान ऑनलाइन के माध्यम से ही अपना किसान आईडी कार्ड बना सकते है! तो अगर आप चाहते है! कि आपको सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता रहे जिन योजनाओं का लाभ किसानों को सरकार के तरफ से दिया जाता है! तो ऐसे में आपको जल्द से जल्द अपना किसान आईडी कार्ड बना लेना है!
जिससे आपको सभी किसानों कों मिलने वाली योजनाओं का लाभ मिल सकें! क्या-क्या फायदे आप सभी को इस फार्मर आईडी से मिलने वाले है! Online किस प्रकार से आप सभी Apply कर सकते है! आज के इस पोस्ट में किसान आईडी कार्ड बनाने हेतु पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में जानकारी आप सभी को प्रदान करने वाले है! आसानी से जिसको फॉलो कर आप भी अपना Kisan Id Card बनवा सकें!
सभी किसानों का बन रहा किसान आईडी कार्ड
आप भी अगर एक भारत के रहने वाले किसान है! और किसानों के लिए चलायी जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का भी बेनिफिट आपको मिल रहा है! तो एक नया आईडी कार्ड आप सभी के लिए जारी कर दिया गया है! Farmer Id के नाम से इस आईडी को जारी किया गया है!
ऑनलाइन माध्यम से आप सभी के लिए इस फार्मर आईडी के लिए आवेदन जो है! वह शुरू कर दिए गए है! लेकिन आपको बता दें! आवेदन शुरू करने के साथ ही आवेदन की अंतिम तिथि को भी निर्धारित कर दिया गया है! आप सभी इसलिए जल्दी से अपना सरकार द्वारा जारी किया गया किसान आईडी कार्ड बना लें! जिससे आपको भी सरकारी योजनाओं का लाभ जो मिल रहा है! इस लाभ से वंचित न रहना पड़े!
Farmer Id Registration
राज्य के सभी किसानों का किसान आईडी उत्तर प्रदेश सरकार के तरफ से बनाया जा रहा है! ऑनलाइन माध्यम से इस फार्मर आईडी के लिए सभी के आवेदन लिए जा रहे है! आवेदन करने की अंतिम तिथि भी जिसको लेकर अभी से निर्धारित कर दी गयी है! इस किसान आईडी कार्ड को आप भी अगर बनवाना चाहते है! इसके अंतिम तिथि से पहले से इस किसान आईडी के लिए अवेदना कर बनवा लें! क्या अंतिम तिथि इस किसान आईडी कार्ड को बनवाने को लेकर जारी कर दी गयी है! पूरी जानकारी इसके बारे में आपको बताने वाले है! आपको बता दें! कि किसान आईडी कार्ड को लेकर जो ऑनलाइन आवेदन करने को लेकर अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है! वह 31 दिसंबर 2024 निर्धारित की गयी है!
किसान कार्ड क्यों किसानों का बन रहा है
जब राज्य के किसानों को यह किसान कार्ड मिल जाएगा! तो किसानों को इस Digital Card मिल जाने से बहुत सारी सुविधाओं का लाभ मिलने वाला है! किसानों से जुडी सभी प्रकार की इन्फोर्मेशन इस Digital Id Card में उपलब्ध होगी! किसानों की जिससे पहचान हो सकेगी! सरकारी योजनाओं का लाभ भी किसानों को इस किसान कार्ड के माध्यम से मिलने वाला है! पूरी पारदर्शिता जिसमे होगी!
Benefits Of Farmer Id
- सभी किसानों से जुड़ी जानकारी इस कार्ड से संगठित रहने से कृषि क्षेत्र में उनके लिए पारदर्शिता रहेगी!
- जब किसानों का फार्मर आईडी बन जाएगा! तो किसानों की सही संख्या राज्य में और किसानों की क्या आर्थिक स्थिति है! इसका बड़ी ही आसानी से आकलन हो पाएगा!
- सरकार को किसानों के लिए योजनाओं में और साथ में नीति निर्माण में सही सुविधा मिलेगी!
- किसान कार्ड के माध्यम से सभी सरकारी योजनाएं, सब्सिडी और ऋण विकल्पों की सही समय पर जानकारी प्राप्त हो सकेगी!
- और भी किसानों को बहुत सारे बेनिफिट इस कार्ड के माध्यम से मिलने वाले है!
Documents For Farmer Id Card Kaise Banaye
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाता पासबुक
Farmer Id Card Kaise Banaye Online
- Farmer Id बनाने के लिए आपको सबसे पहले इस आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा!
- अब इसके यहाँ होम पेज पर आपको ”नया खाता बनाएं” के ऑप्शन पर क्लिक करें!
- आपको इसके बाद Aadhar Number दर्ज करके OTP के जरिये वेरिफिकेशन करें!
- अपने Mobile Number और E-mail को वेरिफिकेशन के बाद रजिस्टर करना होगा!
- फिर पासवर्ड एक सेट करना होगा! और ”मेरा खाता बनाएं” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा!
- सफलतापूर्वक आपका खाता अब बन कर तैयार हो जायेगा!
- अब दोबारा से होम पेज पर आकर लॉग इन करें!
- आपके सामने डैशबोर्ड खुलकर आ जायेगा! आपको जिसमे ”किसान के रूप में पंजीकरण करें” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा!
- अब मांगी गई सभी जानकारी Form में आपको ध्यानपूर्वक भरकर जरूरी दस्तावेज को Upload करना होगा!
- इसके बाद फिर ”Proceed To e-Sign” के ऑप्शन पर क्लिक कर Aadhar आधारित e-Sign प्रक्रिया को पूरा करना होगा! और Submit करें
- एक रसीद आपको मिल जाएगी! डाउनलोड और प्रिंट कर जिसको आपको रख लेना होगा!
- जब आपका Registration सफलतापूर्वक हो जाता है! तो आपको एक Kisan Id Number मिल जाएगा!
यह भी देखें: https://allsarkarischeme.com/pm-awas-yojana-me-avedan-kaise-kare/
संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्र
- किन किसानों का फार्मर आईडी बन रहा है?
- किसान आईडी ऑनलाइन कैसे बनवायें?
- फार्मर आईडी बनवाने में कौन से दस्तावेज लगेंगे?
- फार्मर आईडी ऑनलाइन कैसे बनवायें?
- किसान आईडी कार्ड से कौन-कौन से फायदे मिलेंगे?
- फार्मर आईडी कहां से बनवायें?