kin Logon Ko Ration Nahin Milega: अगर आप भी राशन कार्ड धारक है! तो ऐसे में अब आप सभी राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर सामने निकलर आ रही है! अगर आपका राशन कार्ड बना है! और आपने अभी तक राशन कार्ड ईकेवाईसी नहीं करवाया है!
तो आप सभी का अब राशन बंद हो जाएगा! यानी सरकार के तरफ से आपको अब राशन कार्ड योजना के तहत मिलने वाला लाभ नहीं मिलेगा! इसलिए आप सभी जल्द से राशन कार्ड में ईकेवाईसी करवा लें! जिससे आपको राशन कार्ड योजना के तहत मिलने वाला लाभ मिल सकें!
kin Logon Ko Ration Nahin Milega
राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर है! राशन कार्ड में दर्ज 3 लाख सदस्यों के नाम अगले महीने सूची से गायब हो सकते हैं! इस महीने तक राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों को ईकेवाईसी कराने का मौका है! इसके बाद ईकेवाईसी ना कराने वालों के लिए हमेशा के लिए फ्री राशन बंद हो जाएगा!
यह खबर आ रही है उत्तर प्रदेश से! उत्तर प्रदेश में सरकार सख्त हो गई है क्योंकि कई राशन कार्ड धारक ऐसे हैं जिन्होंने ईकेवाईसी नहीं करवाया है! कई जिलों में लोगों का ईकेवाईसी नहीं हुआ है! जनपद में 1,612 सरकारी राशन की दुकानें संचालित है!
इसमें से 787597 को राशन का वितरण किया जाता है! इन राशन कार्ड से 3131963 सदस्य जुड़े हुए हैं। राशन कार्ड में जुड़े सभी सदस्यों की ईकेवाईसी कराने के निर्देश जारी हुए थे! जिले में अब तक 27,50,027 सदस्यों की ईकेवाईसी हो चुकी है!
अब नवंबर 2025 तक ईकेवाईसी कराने की छूट दी गई
शासन की ओर से ईकेवाईसी ना कराने वाले सदस्यों के राशन का वितरण 2025 से रोक दिया गया था! और उनको अब नवंबर 2025 तक ईकेवाईसी कराने की छूट दी गई! नवंबर के बाद इन सदस्यों के नाम सूची से हटा दिए जाएंगे! जिले में अभी भी 349776 सदस्यों की ईकेवाईसी नहीं हुई है! अगर यह इस महीने ईकेवाईसी नहीं करवाते हैं तो वह फ्री राशन से हमेशा के लिए वंचित हो जाएंगे!
जिला पूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया है! कि इनमें बच्चे भी शामिल है! बच्चों को छोड़कर जो सदस्य ईकेवाईसी नहीं करवाते हैं तो उनके नाम पोर्टल से हटाए जा सकते हैं! जिलापूर्ति विभाग के अधिकारियों की ओर से अक्टूबर 2025 में जहां 118 राशन दुकानों का निरीक्षण किया गया!
वहीं 10 पर छापेमारी की गई अनियमितता मिलने पर एक राशन की दुकान को निरस्त भी कर दिया गया। वहीं ₹10,000 का जुर्माना वसूला गया। वहीं तीन नई दुकानों में उचित दर विक्रेता की तैनाती की गई!
उत्तर प्रदेश सरकार निशुल्क बनवा रही फैमिली आईडी कार्ड
वहीं दूसरी तरफ राशन कार्ड से वंचित परिवारों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार की ओर से फैमिली आईडी कार्ड निशुल्क बनवाया जा रहा है! यह जानकारी देते हुए जिला अर्थ और संख्या अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया है! कि इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र में खंड विकास अधिकारी और नगरीय क्षेत्र के लिए उपजिला अधिकारी नोडल अधिकारी के रूप में नामित हैं!
उन्होंने बताया कि फैमिली आईडी सहज जनसेवा केंद्र पंचायत सहायक और ऑनलाइन माध्यम से बनवाया जा सकता है! अगर आधार कार्ड में अंकित मोबाइल नंबर खो गया हो या किसी वजह से बंद हो गया हो तो नया मोबाइल नंबर नजदीकी किसी सीएससी और क्षेत्र के पोस्टमैन द्वारा ₹50 शुल्क देकर नंबर अपडेट करवाया जा सकता है। जिससे लोगों को राशन कार्ड की सुविधा मिल सकेगी!
यह भी देखें: https://allsarkarischeme.com/up-anganwadi-bharti-2025/






