PM Mudra Loan Yojana: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत साल 2015 में मोदी सरकार ने की थी! जिसका मकसद छोटे कारोबारियों, स्वरोजगार से जुड़े लोगों और मिडिल क्लास कारोबारियों को बिना गारंटी के लोन उपलब्ध करवाना है!
PM Mudra Loan Yojana
सरकार का मानना है! कि यह योजना देश के नए मिडिल क्लास को आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभा रही है! योजना के तहत लोन को तीन श्रेणियों में बांटा गया है! शिशु जिसके तहत 50,000 तक का लोन छोटे व्यवसाय की शुरुआत के लिए मिलता है! अब बात करते हैं किशोर के बारे में। किशोर को 50 से 5 लाख तक का लोन मिलता है! और उसके लिए उन्हें अपने कागजात जमा करवाने पड़ते हैं! इसी के साथ ही तरुण 5 से ₹10 लाख तक का लोन बड़े स्तर पर कारोबार बढ़ाने के लिए दिया जाता है! तरुण प्लस में अब आपको बताते हैं कि क्या फायदा मिलता है! नई कैटेगरी लोन सीमा 10 लाख से 20 लाख तक की होती है!
इन लोगों को 20 लाख तक का लोन
आपको बता दें कि हाल ही में मोदी सरकार ने इस योजना में अहम बदलाव भी किए थे! पहले से लोन ले चुके योग्य उत्तराधिकारियों के लिए सीमा बढ़ाकर 20 लाख तक कर दी गई थी! इसका सीधा फायदा उन छोटे कारोबारियों को मिलेगा जो पहले ही सफलतापूक अपना लोन चुका चुके हैं! और अब बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहते हैं! सरकार का दावा है! कि मुद्रा लोन योजना ने पिछले कुछ सालों में 13.5 करोड़ लाख लोगों को गरीबी से निकालकर नए मिडिल क्लास में शामिल किया है! छोटे उद्योग और स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार को बढ़ावा मिलने से रोजगार के अवसर भी पैदा हुए हैं!
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ब्याज दर एक जैसे फिक्स नहीं होती! बल्कि यह बैंक और आपके लोन प्रोफाइल पर निर्भर करती है! अब बताते हैं एलिजिबिलिटी क्या है? नवीन या पुराने उद्यमी खासकर जिन्होंने तरुण लोन चुका दिया हो तरुण प्लस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं!
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना कैसे करें आवेदन
और इसी तरह अब आपको प्रक्रिया के बारे में बताते हैं! आवेदन गांव के बैंक शाखाएं, सरकारी बैंक, एनपीएफसी, एमएफआईएस आदि से की जा सकती है! अब कौन-कौन से दस्तावेज जरूरी है, वह भी बताते हैं! पहचान के लिए आधार, पैन कार्ड, व्यवसाय की जानकारी और प्रोजेक्ट रिपोर्टिंग जैसे कि नया व्यवसाय शुरू करने वालों के लिए उसकी जानकारी देना बेहद जरूरी है! अब बताते हैं गारंटी कवरेज। सीजीएफएमयू की गारंटी सुविधा है! जिससे व्यापारी बगैर जमानत के लोन ले सकते हैं! जिन्हें व्यापार करने में काफी आसानी होती है!
यह भी देखें: https://allsarkarischeme.com/mahila-rojgar-yojana-documents/