New Banking Rules: दोस्तों जैसा कि आप सभी को बता दें! कि दिग्गज प्राइवेट बैंकों का रुख अब समझ से परे होता जा रहा है! जिस तरह से अचानक उन्होंने बचत खातों के लिए मिनिमम बैलेंस की जरूरतों को बढ़ा दिया है! उससे आम लोग सोच में पड़ गए हैं। यह इतना ज्यादा है कि शायद ही कोई साधारण आदमी इसमें खाता खुला पाए! HDFC बैंक ने भी बचत खातों के लिए मिनिमम बैलेंस की जरूरत में अब भारी इजाफा कर दिया है! यह बदलाव 1 अगस्त 2025 से लागू भी कर दिया गया है! नए नियमों के मुताबिक मेट्रो और शहरी शाखाओं में खाता खोलने वाले ग्राहकों को अब ₹25,000 का न्यूनतम बैलेंस अपने खाते में रखना होगा! पहले यह रकम ₹10,000 थी!
New Banking Rules
यह फैसला कुछ अन्य प्राइवेट बैंकों के फैसलों की तर्ज पर ही है! नए नियम सिर्फ नए खाताधारकों पर लागू होंगे! पुराने ग्राहकों के लिए नियम पहले जैसे ही रहेंगे! जब तक कि उन्हें कोई नई सूचना ना दी जाए! अगर खाते में पर्याप्त बैलेंस नहीं रहा तो जुर्माना भी चुकाना पड़ेगा! HDFC बैंक के नए नियमों के मुताबिक खातों में लगातार ₹25,000 का बैलेंस बनाए रखना ही होगा!
अगर मासिक औसत बैलेंस इस सीमा से कम रहता है तो बैंक पेनल्टी भी लगाएगा। शहरी और मेट्रो शाखाओं के लिए जुर्माना कमी की राशि का 6% या ₹600 जो भी कम होगा वह लिया जाएगा! यह सीमाएं अभी के लिए अर्धशहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अपरिवर्तित हैं!
बैंकिंग रूल्स में नया बदलाव
नया बदलाव विशेष रूप से मेट्रो और शहरी स्थानों में नए खातों पर लागू होगा! HDFC बैंक के क्लासिक ग्राहकों के लिए अगर बैलेंस आवश्यकताएं प्रदान करता है! तो बैंकिंग सेक्टर में एमएबी यानी मिनिमम एवरेज बैलेंस नीतियों को लेकर अलग-अलग राय है! सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों जैसे SBI, C केरा बैंक और पंजाब नेशनल बैंक ने नियमित बचत खातों के लिए न्यूनतम बैलेंस की जरूरत को पहले ही खत्म कर दिया है! इसका मतलब यह है कि अब इन बैंकों में बैलेंस कम होने पर भी कोई जुर्माना नहीं लगेगा!
खाते में इतना पैसा रखना जरूरी
दूसरी ओर प्राइवेट बैंक अभी भी इन नियमों को लागू करते हैं! ICICI बैंक ने भी एमएबी में भारी भरकम बढ़ोतरी की है! बैंक ने मेट्रो और शहरी शाखाओं में नए बचत खातों के लिए एमएबी को बढ़ाकर ₹50,000 कर दिया! यह बदलाव भी 1 अगस्त 2025 से लागू कर दिया गया है! पहले यह रकम ₹10,000 हुआ करती थी, लेकिन अर्धशहरी क्षेत्रों में ICICI बैंक के ग्राहकों के लिए नया एमएबी अब ₹25,000 है!
जबकि प्राइवेट ग्राहकों को कम से कम ₹10,000 अपने खाते में रखने ही होंगे! HDFC बैंक की तरह ICICI बैंक भी जरूरी बैलेंस बनाए नहीं रखने की वजह से ही 6% या ₹500 जो भी कम होगा उतना जुर्माना भी लगाएगा! ICICI का नया नियम 1 अगस्त 2025 से लागू कर दिया गया है! पुराने ग्राहकों के लिए नियम पहले जैसे ही रहेंगे! इसके अलावा Kotak Mahindra बैंक के क्लासिक सेविंग्स अकाउंट के लिए ₹10,000 का औसत मासिक बैलेंस जरूरी है! अगर बैलेंस कम रहता है तो 6% का जुर्माना भी लगाया जाएगा जो अधिकतम ₹500 प्रति महीना भी हो सकता है!
Yes Bank के पीआरओ प्लस और एसेंट सेविंग अकाउंट में ₹25,000 का औसत मासिक बैलेंस जरूरी है! जबकि पीआरओ मैक्स सेविंग्स अकाउंट में ₹50,000 की जरूरत रहेगी! एमएबी का कैलकुलेशन हर दिन के क्लोजिंग बैलेंस के औसत से की जाती है! बैलेंस कम होने पर जुर्माना भी लग सकता है जो कि अकाउंट के प्रकार और सेविंग्स पर निर्भर करता है!
यह भी देखें: https://allsarkarischeme.com/icici-minimum-balance-50000/