---Advertisement---

Jeevika Loan Yojana 2025 Apply Online महिलाओं को मिल रहा रु50 हजार से रु2 लाख तक का लोन

By Navneet Kumar

Published on:

Follow Us
Jeevika Loan Yojana 2025 Apply Online महिलाओं को मिल रहा रु50 हजार से रु2 लाख तक का लोन
---Advertisement---

Jeevika Loan Yojana 2025 Apply Online: दोस्तों जैसा कि आप सभी को बता दें! कि राज्य में महिलाओं को उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार के तरफ से अवसर प्रदान किए जा रहे है! आप सभी को जैसा कि पता है! कि बहुत सारी ऐसी महिलाएं राज्य में जो कि जीविका समूह से जुड़ी हुई है! वह खुद का अपना स्वरोजगार शुरू करना चाहती है! राज्य सरकार के तरफ से उन सभी महिलाओं को प्रयास व्यक्तिगत उद्यम योजना के तहत लोन प्रदान किये जायेंगे! अपना खुद का कारोबार शुरू करने के लिए यह लोन उन्हें दिए जायेंगे!

लोन इसके तहत आपको कैसे मिलेगा! लाभ इसके तहत लेने के लिए क्या पात्रता निर्धारित की गई है! आवेदन इसके लिए आपको किस प्रकार से करना है! आज के इस आर्टिकल में आपको Jeevika Loan Yojana 2025 से जुड़ी सारी जानकारी मिलने वाली है! तो आप सभी इस आर्टिकल को पूरा ध्यानपूर्वक पढ़ें! जिससे आपको सारी जानकारी प्राप्त हो सकें! और आप भी लोन लेने के लिए आवेदन कर सकें!

Jeevika Loan Yojana 2025

बहुत सारी महिलाएं जो राज्य में जीविका दीदी के रूप में काम कर रही है! और अब वह अपना खुद का कुछ न कुछ काम शुरू करना चाहती है! सरकार के तरफ से उन सभी के लिए जीविका लोन योजना को चलाया जाता है! सरकार के तरफ से अपना खुद का काम शुरू करने के लिए जीविका दीदी को लोन दिया जाता है! उनकी जरूरत को देखते हुए यह लोन उन्हें दिए जाते है! कितना लाभ इस योजना के तहत मिलता है! लाभ लेने के लिए इसके तहत आवेदन किस प्रकार से करना है! पूरी जानकारी इसके बारे में नीचे यहाँ पर विस्तार से दी गई है!

जीविका दीदी योजना 2025 के लाभ

सरकार के तरफ से Jeevika Loan Yojana 2025 के तहत जीविका दीदी को व्यक्तिगत तौर पर लोन दिए जाते है! उन्हें 50,000/- से लेकर 2,00,000 रूपये तक यह लोन दिए जाते है!आपको बता दें! कि जीविका दीदी को यह लोन स्वरोजगार शुरू करने के लिए दिए जाते है! अपने आप में जिससे कि वह आर्थिक तौर पर सक्षम हो सकें!

Jeevika Loan Yojana 2025 के लिए निर्धारित पात्रता

  • बिहार का आवेदिका को मूल निवासी होना चाहिए!
  • साथ ही जीविका स्वयं सहायता समूह की आवेदिका सदस्य हो!
  • लोन लेकर आवेदिका अपना खुद का व्यवसाय करने की इच्छा रखती हो!
  • इससे पहले आवेदिका ने पहले से कोई लोन न लिया हो!
  • स्वयं सहायता समूह में आवेदिका सक्रिय र्रूप से कार्यरत हो!

इन सभी कामों के लिए जीविका दीदी को मिल रहा लोन

  • दुकानदारी का काम
  • प्रसंस्करण का काम
  • सिलाई जैसे घरेलू उद्योग का काम
  • कृषि आधारित उद्यम आदि

Jeevika Loan Yojana 2025 Apply ऐसे करें आवेदन

अगर आप भी जीविका दीदी योजना के तहत लाभ लेने के लिए आवेदन करना चाहती है! तो आपको बता दें! कि लाभ के लिए इसके तहत ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन लिए जायेंगे!

  • इच्छुक महिला को आवेदन करने के लिए सबसे पहले अपने जीविका समूह से सम्पर्क करना होगा!
  • समूह की बैठक में इसके बाद लोन के लिए प्रस्ताव रखना होगा!
  • जब समूह की सहमति मिल जाएगी! इसके बाद आपको आवेदन पत्र भरना होगा!
  • लोन प्रक्रिया में सहायता के लिए जिसके बाद कलस्टर लेवल फेडरेशन से संपर्क करें!
  • आपको सभी आवश्यक दस्तावेज जिसके बाद आधार कार्ड, फोटो योजना, प्रस्ताव संकलन करें!
  • आपको जिसके बाद आवेदन को BRLPS या संबंधित बैंक शाखा में जाकर जमा करना होगा!
  • इस प्रकार से आप सभी जीविका लोन योजना के तहत लोन के लिए आवेदन कर सकते है!

यह भी देखें: https://allsarkarischeme.com/pm-kisan-yojana-21st-installment-date-2025/

Navneet Kumar

I'm Navneet Kumar, a Hindi content writer at allsarkarischeme.com. I enjoy writing information and engaging articles on topics such as latest news, government schemes, admit cards, results, etc. My writing style is simple and easy to understand, ensuring that our readers can absorb the information easily.

---Advertisement---

Leave a Comment