---Advertisement---

Baccho Ka Pan Card Kaise Banaye जानें कैसे बनेगा बच्चो का पैन कार्ड

By Navneet Kumar

Published on:

Follow Us
Baccho Ka Pan Card Kaise Banaye जानें कैसे बनेगा बच्चो का पैन कार्ड
---Advertisement---

Baccho Ka Pan Card Kaise Banaye: जैसा कि आप सभी को पता है! कि आज के समय में पैन कार्ड सभी के पास होना अनिवार्य है! सभी लोगों का पैन कार्ड बना होना चाहिए! पैन कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट आज के समय में बन चुका है! बैंक में लेनदेन के लिए पैन कार्ड का इस्तेमाल होता है!

अधिकतर पैन कार्ड को 18 वर्ष या फिर इससे अधिक उम्र के नागरिक ही बनवाते है! लेकिन ऐसा भी कई बार हो जाता है! कि जिन लोगों की उम्र 18 वर्ष नहीं है! बच्चे है! उनको भी पैन कार्ड की जरूरत पड़ जाती है! जिसको Minor Pan Crad कहते है! Minor Pan Card 18 वर्ष से कम आयु के बच्चो के लिए होता है!

Baccho Ka Pan Card Kaise Banaye

अपने बच्चे का अगर आप भी Minor Pan Card बनवाना चाहते है! तो आप किस प्रकार से अपने बच्चे का पैन कार्ड बनवा सकते है! इसका प्रोसेस आप सभी को यहाँ पर बताने वाले है! अगर आपको पैन कार्ड यह जानना है! कि बच्चे का पैन कार्ड कैसे बनेगा! तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक देखें! क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको जानकारी देने वाले है! कि किस प्रकार से आप अपने बच्चे का Minor Pan Card बना सकते है!

Minor Pan Card बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • बच्चे का आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज बच्चे की 2 फोटो
  • बच्चे के माता-पिता का आधार
  • बच्चे के माता-पिता का पैन कार्ड

How To Apply Minor Pan Card

बच्चो का पैन कार्ड अगर आप भी बनवाना चाहते है! तो यहाँ पर बताये गये स्टेप्स को फॉलो कर अपने बच्चे का पैन कार्ड बनवा सकते है!

  • पैन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा!
  • Home Page पर आने के बाद आपको New Application के Option पर Click करना होगा!
  • आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा! आपको उस पेज में Select Pan टाइप कर New Pan-Indian Citizen(Form49A) और Category में Individual को सेलेक्ट करना होगा!
  • आपको अब नीचे दिए हुए Form में अपनी सभी जानकारी को भरकर Submit के Option पर क्लिक कर देना है!
  • आपके सामने क्लिक करने के बाद एक Token Number जनरेट होकर आ जाएगा! आपको इसके बाद Continue के Option पर क्लिक करना होगा!
  • आपके सामने अब Application Form खुलकर आ जाएगा! Application Form में आपको मांगी जाने वाली सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भर देना है!
  • आपको सभी जानकारी भर देने के बाद Proceed के Option पर Click करना होगा!

  • इसके बाद आपको UPI, Net Banking या Cards के माध्यम से रु103/- की Application फीस का भुगतान कर देना होगा!
  • आपके सामने इसके बाद शुल्क का भुगतान की स्लिप खुलकर आ जाएगी! आपको उसमे Continue के Option पर क्लिक करना होगा!
  • आपके सामने क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलकर आ जाएगा! आपको उस पेज में Generate and Print के Option पर क्लिक करना होगा!
  • एक पासवर्ड डालने के लिए अब आपके सामने बॉक्स खुलकर आ जाएगा!
  • आपको उस बॉक्स में अपनी Date Of Birth को बिना किसी भी सिंबल के भर देना है!
  • आपके सामने अब Application Form खुलकर आ जाएगा! आपको जिसका कि एक PrintOut निकलवा लेना है!
  • Application Form का Printout निकलवाने के बाद फॉर्म में आपको फोटो के सेक्शन में अब बच्चे का फोटो चिपका देना होगा!
  • आपको अब Application के साथ बच्चे के माता-पिता या अभिभावक के दस्तावेजों की फोटो कॉपी को सिग्नेचर के साथ अटैच कर देना है!
  • इस Application Form को अब आपको Speed Post के माध्यम से 4th Floor, Sapphire Chambers, Banner Road, Baner, Pune 411045 इस पते पर भेज देना होगा!
  • जब इस पते पर डाक्यूमेंट्स पहुँच जाएगा! तो आपके बच्चे का पैन कार्ड आपकी Email Id पर भेज दिया जाएगा!

How To Check the Status Of Minor Pan Card

  • आपको सबसे पहले इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • होम पेज पर पहुँच जाने के बाद Know Status Of Pan Application के Option पर क्लिक करना होगा!
  • एक नया पेज अब आपके समाने खुलकर आ जाएगा!
  • आपको उस पेज में अपने Application Number और Captcha Code को भरकर Submit कर देना है!
  • Submit करते ही आपके सामने Pan Card का स्टेटस खुलकर आ जाएगा!

यह भी देखें: https://allsarkarischeme.com/bihar-kutir-jyoti-yojana-2025/

Navneet Kumar

I'm Navneet Kumar, a Hindi content writer at allsarkarischeme.com. I enjoy writing information and engaging articles on topics such as latest news, government schemes, admit cards, results, etc. My writing style is simple and easy to understand, ensuring that our readers can absorb the information easily.

---Advertisement---

Leave a Comment