Shauchalay Yojana List Check – स्वच्छ भारत अभियान योजना के तहत शौचालय योजना सरकार चला रही है, जिसके तहत सरकार भारत के नागरिकों को शौचालय बनाने में मदद कर रही है, जिसके घर पर कच्चे शौचालय हैं या जो लोग शौच के लिए घर से बाहर खेत में जाते हैं, अब उनको बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है,
सरकार उनके घर पर शौचालय बनाने में मदद करेगी, यदि आपने शौचालय योजना में आवेदन कर दिया है, तो आप जल्द से जल्द लिस्ट चेक करें, शौचालय योजना लिस्ट जारी हो चुकी है जिसका नाम शौचालय लिस्ट में आ चुका है उनको अब शौचालय बनाने के लिए लाभ मिलना शुरू हो चुका है, आपका नाम लिस्ट में आया है या नहीं यह जानने के लिए आप हमारे साथ अंत तक बन रहे।
Shauchalay Yojana Kya hai ?
भारत में अभी भी ग्रामीण क्षेत्र में लोग सुबह के समय तथा रात के समय शौच के लिए घर से बाहर जाते हैं, इस परेशानी को दूर करने के लिए सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय योजना की शुरुआत की है,
इस योजना के तहत सरकार पक्के शौचालय बनाने के लिए सीधे खाते में पैसे भेज रही है, यदि अपने आवेदन किया है, तो आप अपना नाम लिस्ट में चेक करके देख सकते हैं और पता कर सकते हैं, आपको शौचालय योजना का लाभ मिलेगा या नहीं, यदि आपका नाम शौचालय लिस्ट में है तब आपको अवश्य लाभ मिलेगा।
Shauchalaya Yojana LIst Check करने के लिए क्या – क्या दस्तावेज चाहिए ?
शौचालय योजना में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है,
- आधार कार्ड तथा आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए
- किसी भी बैंक में आपका खाता खुला होना चाहिए तथा खाते की पासबुक आपके पास होनी चाहिए
- आपका पासपोर्ट साइज फोटो चाहिए
- पहचान पत्र तथा ए जाती और प्रमाण पत्र भी होना चाहिए
- घर का बिजली बिल भी होना चाहिए
यही दस्तावेज मुख्य हैं आवेदन करने पर आपसे और भी दस्तावेजों की मांग की जा सकती है आप उन्हें भी अवश्य जमा करें।
Shauchalay Yojana List Check Kaise Kare ?
शौचालय योजना की लिस्ट में नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आपको स्वच्छ भारत अभियान की https://sbm.gov.in/ इस वेबसाइट पर जाना होगा, वेबसाइट ओपन करने के बाद Know your Swachh Bharat data पर क्लिक करके Entry Status of new Households in SBM Phase 2 option को select करना होगा, इसके बाद आपको अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करना है तथा जिला का नाम, ब्लॉक का नाम और अपने गांव का नाम, सभी सेलेक्ट करके आप शौचालय योजना की लिस्ट चेक कर सकते हैं, शौचालय योजना की लिस्ट चेक करने पर आपके गांव की पूरी लिस्ट निकल आएगी यहां आप अपने नाम को एक-एक करके पढ़कर ढूंढ सकते हैं।
यहाँ पर लिखे सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप शौचालय योजना की लिस्ट चेक कर सकते हैं,
- सबसे पहले आपको https://swachhbharatmission.ddws.gov.in/ इस वेबसाइट पर आ जाना हैं,
- इसके बाद आपको Know your Swachh Bharat data (MIS) इस ऑप्शन पर क्लिक करना हैं,
- फिर नया पेज खुलेगा आपको Entry Status of new Households in SBM Phase2 इस ऑप्शन पर क्लिक करना हैं
- अब आपके सामने भारत के सभी राज्य के नाम की लिस्ट निकल कर आ जायगी आपको अपने राज्य पर क्लिक करना हैं
- राज्य के नाम को चुन लेने के बाद आपको जिला का नाम Select करना हैं
- इसके बाद आपको अपने Block तथा गांव या शहर का नाम सेलेक्ट कर लेना हैं इसके बाद Shauchalay Yojana List आ जायगी अब आप अपना नाम देख सकते हैं,
Shauchalay Yojana के फायदे क्या हैं ?
शौचालय योजना में आवेदन करने वालों को क्या फायदा मिलेगा यह आप यहां सूची में पढ़ सकते हैं।
- शौचालय योजना के तहत जो पैसा आपके खाते में आता है, उस पैसे को सीधा निकाल कर आप अपने शौचालय बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
- शौचालय योजना का लाभ आवेदन करता को सीधे मिलेगा
- जैसे कि आवेदन करता को खाते में सीधे शौचालय बनाने के लिए पैसे सरकार भेजेगी
- शौचालय योजना में आवेदन करने के बाद आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होती है सरकारी कर्मचारी आपके पते पर सर्वेक्षण के लिए खुद आते हैं
- शौचालय योजना के तहत पक्की शौचालय बनाने के लिए सरकार आपके खाते में पैसे तीन किस्तों में भेजेगी
निष्कर्ष
जो व्यक्ति शौचालय योजना में आवेदन करता है तथा आवेदन करने के बाद उसका नाम शौचालय योजना लिस्ट में आ जाता है तो उसको सीधे खाते में पैसे प्राप्त होंगे, इस पैसे को निकाल कर सीधे आप शौचालय बनाने के लिए खर्च कर सकते हैं, आपसे कोई भी सवालों का जवाब नहीं दिया जाएगा, सबसे मुख्य बात यह है,
कि शौचालय योजना में पैसे तीन किस्तों में आते हैं यदि अपने आवेदन किया था और आपका नाम लिस्ट में आया है या नहीं यह आप चेक करना चाहते हैं तो इस लेख में हमने आपको जानकारी दे दी है आशा करते हैं जानकारी पसंद आई होगी यदि शौचालय योजना से संबंधित या सरकारी अन्य कोई योजना से संबंधित आपका सवाल है आप हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।
FAQ ( Shauchalay Yojana से जुड़े प्रश्न उत्तर )
शौचालय योजना से जुड़े सवालों के जवाब अवश्य पढ़े,
प्रश्न – शौचालय योजना लिस्ट में नाम होने पर कितने पैसे मिलेंगे ?
उत्तर – शौचालय योजना में आवेदन करने के बाद आपका आवेदन स्वीकार हो जाता हैं, तो आपको सरकार 12 हजार रुपए देकर मदद करेगी, और यह 12000 हजार रुपए सीधे आपके खाते में आ जायँगे,
प्रश्न – शौचालय योजना के पैसे कितनी बार में आते हैं ?
उत्तर – शौचालय योजना के पैसे सरकार किश्तों के रूप में तीन बार में मिलते है जब आप पहली बार शौचालय योजना के लिए अप्लाई करेंगे इसके बाद पहले आपको 4000 रूपए प्राप्त होंगे इसके बाद आपको 4000 रूपए का काम करना होगा और शौचालय का काम दिखाना होगा,
इसके बाद सर्वेक्षण के लिए सरकारी कर्मचारी आपके घर आयंगे, और देखंगे जो पैसे आपको मिले है खर्च किए है या नहीं, यदि खर्च कर दिए है इसके बाद दूसरे किश्त के पैसे आपको मिलेंगे, और फिर तीसरा सर्वेक्षण होगा इसके बाद पैसा आपको मिलेगा,
प्रश्न – शौचालय योजना में आवेदन करने पर लाभ कितने दिनों में मिलता हैं ?
उत्तर – शौचालय योजना में आवेदन करने के बाद दस्तावेज का सत्यापन होता हैं, इसके बाद आपके स्थान का सर्वेक्षण क्या जाता है आवेदन स्वीकार होने के बाद पैसे खाते में आते है यह पूरी प्रिक्रया होने में एक से दो महीने का समय लगता हैं,
प्रश्न – शौचालय योजना लिस्ट में आपका नाम नहीं है तो क्या करें ?
उत्तर – आपने आवेदन कर दिया था, लेकिन आपका अभी आवेदन लिस्ट में नाम नहीं आया है तो आप Helpline नंबर से सम्पर्क कर सकते हैं, और पता कर सकते हैं आपका नाम लिस्ट में नहीं आया है,
प्रश्न – शौचालय योजना की ऑफिसियल वेबसाइट कौन सी हैं ?
उत्तर – शौचालय योजना की official website का नाम https://swachhbharatmission.gov.in/ हैं, इस वेबसाइट पर जाकर आप शौचालय योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं और कोई समस्या आने पर कम्प्लेन भी दर्ज कर सकते हैं,