Aadhar Self Correction System Start Again: अगर आप आधार कार्ड धारक हैं, तो आपके लिए आज का यह आर्टिकल बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है! क्योंकि 1 नवंबर 2025 से दोस्तों, UIDAI की तरफ से वह सारे ऑप्शन आने वाले हैं जो पहले हुआ करते थे!
जैसा कि अब पहले हम लोग ऑनलाइन खुद से ही घर बैठे अपने नाम में करेक्शन कर सकते थे! डेट ऑफ़ बर्थ में करेक्शन कर सकते थे! पता में बदलाव कर सकते थे! फोटो अपडेट कर सकते थे! यह सारे काम मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते थे! और ईमेल आईडी भी अपडेट कर सकते थे! ये सारे ऑप्शन पहले हुआ करते थे! लेकिन UIDAI ने इसको हटा दिया था! लेकिन 1 नवंबर 2025 से ये सारे ऑप्शन फिर से दोस्तों आपके पोर्टल पर आने वाले हैं!
Aadhar Self Correction System Start Again
अगर आपको भी अपना आधार कार्ड अपडेट करवाना है! आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए आपको अब आधार सेंटर की लंबी-लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा! जी हां दोस्तों अभी क्या होता है? केवल आप पता ही ऑनलाइन बदल पाते हैं। है ना?
लेकिन अब दोस्तों आने वाले समय में मतलब 1 नवंबर 2025 से आपका नाम हो, आपका पता हो, फोटो हो, मोबाइल नंबर हो, डेट ऑफ़ बर्थ हो या आपके फादर का नेम वगैरह ये सारा ऑनलाइन खुद से ही करेक्शन कर पाएंगे! और इनमें बहुत भारी भरकम दस्तावेजों की भी आवश्यकता नहीं होगी!
नाम /पता /जन्मतिथि /लिंग /मोबाइल अपडेट खुद से होगा
जैसा कि आप सभी को बता दें! कि क्या-क्या 1 नवंबर 2025 से आधार कार्ड में बदलाव होने वाले हैं! आधार पोर्टल में दोस्तों ये सारे ऑप्शन आ जाएंगे क्योंकि इसकी चर्चा बहुत पहले से चल रही है! कि ये सारे ऑप्शन आने वाले हैं! बट एग्जैक्ट डेट नहीं पता थी!
लेकिन अब यूआईडी की तरफ से कि डेट भी आ चुकी है कि 1 नवंबर 2025 से ये सारे जो भी करेक्शन है! आधार सेल्फ करेक्शन या सेल्फ अपडेशन ये सारे ऑप्शन आ जाएंगे! तो पूरा डिटेल में आपको यहाँ पर बताने वाले है! आधार में बदलाव के लिए दस्तावेज नहीं देने होंगे!
आधार कार्ड में जरूरी बदलाव के लिए अब दस्तावेजों दस्तावेज देने की जरूरत नहीं होगी! इसके लिए नए नियम 1 नवंबर से लागू होने जा रहे हैं! अब सिर्फ बड़े संशोधन के लिए ही आधार सेवा केंद्र जाने की जरूरत पड़ेगी! भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के अनुसार 1 नवंबर से आधार कार्ड धारक अपना नाम, पता, जन्मतिथि, लिंक और मोबाइल नंबर पूरी तरह ऑनलाइन अपडेट कर सकेंगे। इसके लिए आधार सेवा केंद्र जाने की जरूरत नहीं होगी!
आधार में बदलाव के लिए दस्तावेज नहीं देने होंगे
नया सिस्टम सरकारी डाटाबेस और डिजिटल सत्यापन तकनीक से आधार की पहचान स्वतः सत्यापित करेगा! इसके लिए दस्तावेज अपलोड करने या मैनुअल सत्यापन की जरूरत नहीं होगी! तो ये पूरी खबर थी। इसके बाद अक्टूबर में भी हुए थे बदलाव! अक्टूबर में यूआईडी की तरफ से कुछ चीजें बदलाव की गई थी!

जैसे कि गौरतलब है! कि अक्टूबर में भी प्राधिकरण ने प्राधिकरण ने आधार अपडेट संबंधी कई नियमों में बदलाव किया था। नाम, पता, जन्मतिथि या मोबाइल नंबर बदलने के लिए शुल्क ₹50 की बजाय ₹75 कर दिया गया था! इसी तरह बायोमेट्रिक अपडेट फिंगरप्रिंट आरिस फोटो के लिए शुल्क 100 की जगह ₹125 कर दिया था! तो ये एक बड़ा अपडेट जो मैं आपको बताना चाह रहा था! पेपर की कटिंग के माध्यम से 1 नवंबर को दोस्तों लागू हो जाएगा!
1 नवंबर से खुद से अपडेट करें आधार कार्ड
जैसा कि हमने आपको बताया है कि जितने भी अपडेशन हुआ करते थे! पहले नाम करेक्शन हुआ करता था! आपका फोटो अपडेट होती थी। मोबाइल नंबर अपडेट होता था! ईमेल आईडी अपडेट हुआ करती थी। डेट ऑफ़ बर्थ करेक्शन हुआ करता था! ये सारे ऑप्शन आप नवंबर 1 नवंबर 2025 से फिर से पोर्टल पर जोड़े जाएंगे!
साथ-साथ UIDAI का जो ऑफिशियल एप्लीकेशन है! उस पर भी ऑप्शन आएंगे! आप खुद से ही घर बैठे ये सारे काम आप करवाया करेंगे! तो ये अपडेट था। मैंने सोचा आप लोगों तो लोगों को दे दूं। अगर हाल ही में अभी आप कराने जा रहे हैं तो अभी आप थोड़ा सा रुक जाए! 1 नवंबर बहुत ही नजदीक है! और आप खुद से ही सारे काम कर पाएंगे!
यह भी देखें: https://allsarkarischeme.com/pm-kisan-yojana-21th-kist-kab-milegi/






