---Advertisement---

Ration Card Update 2025 राशन कार्ड पर बड़ा अपडेट, इन लोगों के कटेंगे नाम

By Navneet Kumar

Published on:

Follow Us
Ration Card Update 2025 राशन कार्ड पर बड़ा अपडेट, इन लोगों के कटेंगे नाम
---Advertisement---

Ration Card Update 2025: उत्तर प्रदेश में अंतोदय और पात्र गृहस्थी योजना के राशन कार्ड धारकों को मुफ्त खाद्यान वितरण 20 से 10 अगस्त तक चलेगा! अंतोदय कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 21 किलोग्राम फर्टिफाइड चावल और 14 किलोग्राम गेहूं और पात्र गृहस्थ कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 3 किलोग्राम चावल और 2 किलोग्राम गेहूं मुफ्त दिया जाता है! परिवार में जिस सदस्य की ईकेवाईसी नहीं होगी उस यूनिट को काट दिया जाएगा!

जिला आपूर्ति अधिकारी कुमार निर्मेंदु ने बताया है कि जिन लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण नहीं हो पा रहा है! उन्हें 10 अगस्त को मोबाइल ओटीपी वेरिफिकेशन के माध्यम से राशन दिया जाएगा! उन्होंने सभी कार्ड धारकों से निर्धारित तिथि तक अपना राशन उचित दर विक्रेता से अनिवार्य रूप से प्राप्त करने की अपील की है! सभी राशन कार्ड धारकों की शतप्रतिशत ईकेवाईसी कराने के निर्देश भी दिए गए हैं! जिले में कुल 15,65,483 यूनिट में से अभी तक केवल 13,13,653 यूनिट की ही ईकेवाईसी पूरी हो पाई जो मात्र 83% है!

Ration Card Update 2025

कहा जा रहा है कि वितरण के दौरान अगर किसी कार्ड धारक के परिवार के सभी सदस्यों की ईकेवाईसी नहीं हो पाती है! तो यह माना जाएगा कि वह आगे मुफ्त राशन नहीं लेना चाहते! ऐसी स्थिति में उन सदस्यों की यूनिट तत्काल प्रभाव से खत्म कर दी जाएगी! वितरण में किसी प्रकार की समस्या आने पर लाभार्थी टोल फ्री नंबर 18001800150 पर संपर्क शिकायत दर्ज करवा सकते हैं! साथ ही सभी उचित विक्रेताओं को पारदर्शिता और समयबद्ध वितरण सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए गए!

राशन कार्ड पर बड़ा अपडेट

अगर किसी विक्रेता द्वारा अंगूठा लगवाकर राशन ना देने जैसी शिकायत मिलती है! तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कारवाई की जाएगी! वहीं झारखंड में बड़े पैमाने पर राशन कार्ड से नाम विलोपित होने का खतरा मंडरा रहा है! जिससे लाखों गरीब और जरूरतमंद लोग राशन के हक से वंचित हो सकते हैं! भोजन का अधिकार अभियान ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर राशन कार्ड डिलीशन पर रोक लगाने की मांग उठाई है!

जन वितरण प्रणाली के आहार पोर्टल के अनुसार 14 जुलाई तक 74 लाख लोगों का ईकेवाईसी बाकी है! जिनमें से 8 लाख राशन कार्ड में एक भी सदस्य का सत्यापन नहीं हुआ! तकनीकी और व्यवस्थागत खामियों जैसे वृद्ध दिव्यांगों की असमर्थता, ईपोस मशीनों की खराबी और प्रवासी मजदूरों की! जानकारी की कमी के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई! अभियान ने सतर्क किया है कि बड़े पैमाने पर राशन कार्ड, विलोपन से गरीब परिवार, भूख और कुपोषण की जद में आ सकते हैं! इससे वृद्ध, दिव्यांग बच्चे और सुदूर क्षेत्रों के लोग! सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे! यानी कि साफ है कि सरकार अब राशन कार्ड के नियमों को सख्त करने जा रही है!

यह भी देखें: https://allsarkarischeme.com/baccho-ka-pan-card-kaise-banaye/

Navneet Kumar

I'm Navneet Kumar, a Hindi content writer at allsarkarischeme.com. I enjoy writing information and engaging articles on topics such as latest news, government schemes, admit cards, results, etc. My writing style is simple and easy to understand, ensuring that our readers can absorb the information easily.

---Advertisement---

Leave a Comment